राणा कपूर के प्रियंका से पेंटिंग खरीदने के मामले ने पकड़ा तूल, BJP और कांग्रेस आमने-सामने
प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब सीबीआई ने राणा कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया है. राणा कपूर इस समय ईडी की हिरासत में हैं.
नई दिल्ली. यस बैंक (Yes Bank) मामले में एक खुलासे के बाद बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने आ गई है. दरअसल, यह पता चला है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की पेंटिंग को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदी थी. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रविवार को आरोप लगाया कि यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने कुछ साल पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से एमएफ हुसैन की पेंटिंग खरीदी थी जिस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
दरअसल, बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘भारत में हर वित्तीय अपराध गांधी परिवार से जुड़ा होता है. माल्या सोनिया गांधी के फ्लाइट टिकट अपग्रेड करता था. MMS (मनमोहन सिंह) और PC (पी चिदंबरम) तक पहुंच थी, अब भगोड़ा है. राहुल ने नीरव मोदी के जूलरी कलेक्शन का उद्घाटन किया, उसने डिफॉल्ट किया. राणा ने प्रियंका गांधी की पेंटिंग्स खरीदी.’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रियंका गांधी का बचाव करते हुए सवाल किया कि मौजूदा यस बैंक संकट से पेंटिंग की बिक्री कैसे जुड़ी हुई है.
1/4
How does an M.F.Hussain painting of Rajivji sold TEN yrs ago by Priyanka Ji to Yes Bank owner, Rana Kapoor & disclosed in her Tax Returns connect with unprecedented giving of loans of ₹2,00,000 CR in 5 yrs of Modi Govt?More so, when proximity to BJP leaders is well known⬇️ pic.twitter.com/RbeLlpeB7t
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 8, 2020
उल्लेखनीय है कि राणा कपूर की मुश्किल अब बढ़ती ही जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब सीबीआई ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. राणा कपूर इस समय ईडी की हिरासत में हैं.