अब परिवार के पांच लोगों को हुआ कोरोना वायरस, भारत में कुल मरीजों की संख्या हुई 39

परिवार के तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे, जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) का काफी प्रकोप देखा जा रहा है. कोविड19 (COVID-19) से पीड़ित पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल है.

0 1,000,132
केरल में एक परिवार के पांच लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित होने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही देश में इस खतरनाक वायरस (COVID 19) से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 39 तक जा पहुंची है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिवार के तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे, जहां कोरोना वायरस का काफी प्रकोप देखा जा रहा है. कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि परिवार ने एयरपोर्ट पर अपनी यात्रा इतिहास की जानकारी नहीं दी थी और इस कारण उसने जांच भी नहीं कराई थी. उन्होंने कहा, ‘वे शुरुआत में अस्पताल में भर्ती होने के लिए भी तैयार नहीं थे. हमें उन्हें इसके लिए मनाना पड़ा.’

इसके बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘बच्चे और उसके माता-पिता हाल ही में इटली से लौटे थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने कुछ रिश्तेदारों से भी मुलाकात की. उनके रिश्तेदार ही बीमारी के लक्ष्ण दिखने के बाद अस्पताल पहुंचे थे और उन्हें आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं इटली से लौटे परिवार को भी बाद में अलग-थलग रखा गया.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.