PM मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की दी बधाई, कहा-आज 7 महिलाएं संभालेंगी मेरा सोशल मीडिया अकाउंट

फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेज पर 44,723,734 लाइक्स हैं, वहीं उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 44, 598,804 है. ट्विटर पर पीएम मोदी को 53.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

0 1,000,071

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महिलाओं को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं. उन्होंने लिखा, जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था, मैं वैसा ही कर रहा हूं. आज दिनभर समय-समय पर सात महिलाएंं मेरा सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी और अपने जीवन से जुड़े यादगार लम्हों को शेयर करेंगी.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि इस महिला दिवस पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंपे दूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं. इससे उन्हें लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने लिखा था कि ‘इस रविवार को मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहा हूं. आपको इस बारे में जानकारी दूंगा.’

फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेज पर 44,723,734 लाइक्स हैं, वहीं उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 44, 598,804 है. ट्विटर पर पीएम मोदी को 53.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. खुद पीएम अपने ट्विटर अकाउंट से 2,373 लोगों को फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 35.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब की बात की जाए तो यहां पीएम मोदी के 4.51 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.