बिहार में सड़क हादसा / मुजफ्फरपुर में एनएच-28 पर ट्रैक्टर से टकराई एसयूवी, होली मनाने घर जा रहे 13 लोगों की मौत

‘सभी मुजफ्फरपुर के हथौड़ी के सिमरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है’

  • पुलिस के मुताबिक- सभी मृतक बक्सर जिले में ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम करते थे

मुजफ्फरपुर. बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे 28 पर शनिवार सुबह एसयूवी और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हैं। मृतकों में 12 लोग स्कॉर्पियो में सवार थे, जबकि 1 ट्रैक्टर पर सवार मजदूर था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी मृतक बक्सर जिले में ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम करते थे। सभी होली मनाने के लिए घर जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के सिमरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.