Coronavirus: अटारी- वाघा बॉर्डर पर बिना दर्शकों के होगी रिट्रीट सेरेमनी, CISF ने भी वार्षिक परेड स्थगित की

बीएसएफ ने कहा कि बिना दर्शकों के रिट्रीट सेरेमनी होगी, वहीं सीआईएसएफ ने वार्षिक परेड को स्थगित कर दिया है

0 999,022

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे का असर पंजाब में अटारी वाघा बॉर्डर पर होने वाले रिट्रीट सेरेमनी पर भी देखने को मिल रहा है. बीएसएफ (BSF) ने कहा कि कल यानी 7 मार्च से बिना दर्शकों के रिट्रीट सेरेमनी होगी. वहीं सीआईएसएफ (CISF) ने आने वाले हफ्त में देशभर में आयोजित होने वाली वार्षिक परेड को रद्द कर दिया है. इंडिया गेट पर महिला दिवस के मौके पर होने वाला कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.

Image result for अटारी- वाघा बॉर्डर

इससे पहले ये खबरें सामने आईं कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रिट्रीट सेरेमनी बंद करने का फैसला लिया गया लेकिन बीएसएफ ने इसको लेकर स्थिति स्पष्ट की. बीएसएफ ने कहा, ”बीएसएफ के जवान रिट्रीट समारोह करते रहेंगे. सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लोगों के समूह से बचना है. इसलिए समारोह में आने वाले दर्शकों का मनोरंजन नहीं किया जाएगा. ये समारोह दर्शकों के बिना आयोजित किया जाएगा.” बता दें कि पंजाब में अटारी- वाघा बॉर्डर पर रोज रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन होता है. भारत और पाकिस्तान के झंडे उनके सीमा सुरक्षा बलों द्वारा उतारे जाते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों तरफ दर्शक मौजूद रहते हैं.

CISF ने वार्षिक परेड स्थगित की

वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आने वाले हफ्ते में देशभर में आयोजित होने वाली अपनी वार्षिक परेड और इससे संबंधित समारोहों को स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ऐसे ही एक अन्य फैसले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने भी आठ मार्च को महिला दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

सीआईएसएफ के गठन के 51वें स्थापना दिवस को मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सीआईएसएफ कैंप में 13 मार्च को वार्षिक परेड व अन्य कार्यक्रम मनाए जाने थे. इसमें हजारों जवान और उनके परिजन हिस्सा लेने वाले थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘गाजियाबाद में होने वाली सीआईएसएफ दिवस की परेड और देशभर में होने वाले संबंधित कार्यक्रमों को कोरोना वायरस प्रकोप के चलते स्थगित कर दिया गया है.’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.