मप्र: सियासी घटनाक्रम पर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, ‘हम 1 के बदले 3 विकेट गिराएंगे’
कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने प्रतिक्रिया दी है.
मप्र: सियासी घटनाक्रम पर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, ‘हम 1 के बदले 3 विकेट गिराएंगे’
कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने प्रतिक्रिया दी है.
- NEWS18HINDI
- LAST UPDATED:MARCH 6, 2020, 6:04 AM IST
बता दें कि गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर राज्य कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई थी. इसके पहले बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी की ओर से इस्तीफा दिए जाने की भी खबरें आई थीं. हालांकि उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है.
Sajjan Singh Verma, #MadhyaPradesh PWD minister & Congress leader: Hum 1 ke badle 3 wicket giraenge. (file pic) pic.twitter.com/o77Enr0xAe
— ANI (@ANI) March 5, 2020
BJP MLA Narayan Tripathi after his meeting with CM Kamal Nath, when asked by reporters 'which party is your allegiance to': Sarva Dharma Sama Bhava, Vasudhaiva Kutumbakam, jo iski charcha karta hai, usi ke saath hoon. #MadhyaPradesh https://t.co/cXgoKnkw20 pic.twitter.com/yvIGO86LM0
— ANI (@ANI) March 5, 2020
मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें डंग के इस्तीफे की खबर पता चली है लेकिन इस संबंध में उन्हें कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल डंग के इस्तीफे की प्रति पांच मार्च की है और यह विधानसभा अध्यक्ष को सम्बोधित है.
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में सरकार के मंत्रियों की उपेक्षा को लेकर अपनी पीड़ा जताई है. डंग ने लिखा है, ‘जब से सरकार बनी है तब से आज तक आपके (मुख्यमंत्री जी) एवं मंत्रियों द्वारा लगातार मेरी उपेक्षा विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र में की जा रही है. वर्तमान में जितने भी मंत्री हैं, उनमें से कोई भी मेरे कार्य करने को तैयार नहीं है और दलालों एवं भ्रष्टाचारियों के छोटे से लेकर बड़े से बड़े काम किए जा रहे हैं.’
गुटबाजी की ओर भी इशारा
हरदीप सिंह डंग ने अपने इस्तीफे में यह भी लिखा है कि वे किसी ‘गुट’ के नहीं हैं, इसलिए उनकी उपेक्षा की जा रही है. डंग ने इस्तीफे में लिखा है, ‘मैं मानता हूं कि मैं एक छोटा व्यक्ति हूं. मेरी गलती रही कि मैं न तो कमलनाथ जी, न ही दिग्विजय सिंह जी, न ही सिंधिया जी के गुट का हूं. मैं सिर्फ कांग्रेस का रहा हूं. इसलिए मुझे इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’
Madhya Pradesh: State cabinet ministers leave from the residence of CM Kamal Nath, in Bhopal after the meeting concludes. pic.twitter.com/H8CJPOHI8G
— ANI (@ANI) March 5, 2020
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस मामले में कहा, ‘मुझे सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग की इस्तीफे की खबर मिली है. उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से त्यागपत्र नहीं दिया है. जब भी वह मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर ऐसा करेंगे, मैं नियमानुसार इस पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करुंगा.’