ईर्ष्या / नर्सिंग स्टूडेंट ने प्रेमिका संग दिखे न्यूरोलॉजिस्ट पर सर्जिकल ब्लेड से किया हमला, सीसीटीवी में कैद

बठिंडा के भुच्चो मंडी स्थित आदेश अस्पताल में बुधवार को घटी घटना इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज कर आरोपी को काबू किया पुलिस ने

0 1,000,111

बठिंडा. बठिंडा में एक युवक ने दूसरे युवक को सर्जिकल ब्लेड से घायल कर दिया। मामला भुच्चो मंडी स्थित आदेश अस्पताल का है। आरोपी नर्सिंग का स्टूडेंट है तो घायल युवक आदेश यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट में काम करता है। वारदात की वजह प्रेम प्रसंग है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट ने अपनी प्रेमिका को गैर के साथ देखा जो इसके बाद उसने दूसरे युवक पर हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुच्चो कलां के ज्योति सिंह के तौर पर हुई है। यह आदेश यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। एसपी (डी) गुरविंदर सिंह संघा व थाना कैंट प्रभारी इंस्पेक्टर नरिंदर कुमार के मुताबिक भुच्चो मंडी की आदेश यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजी विभाग में काम करने वाले फरीदकोट के जिले के शहर बाजाखाना के रहने वाले जसकुलविंदर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह ने बताया कि ज्योति सिंह का यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग में पढ़ रही एक युवती के साथ प्रेम संबंध हैं, जो कुछ समय पहले अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर चली गई थी। बुधवार को वह अपने सर्टिफिकेट लेने के लिए यूनिवर्सिटी आई तो पार्क में मुलाकात हो गई। कुछ समय बाद जब वापस जाने लगा तो ज्योति सिंह उसके पास आया और उसकी छाती में धारदार चीज से हमला कर दिया।

दिल के पास हुआ गहरा घाव

एसपी (डी) संघा ने बताया कि चाकू दिल के काफी नजदीक लगने के कारण जसकुलविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि वारदात अस्पताल के अंदर हुई और उसे तुरंत आईसीयू में ले जाकर ऑपरेशन कर दिए जाने से उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके थाना कैंट पुलिस ने घायल युवक के भाई लखविंदर सिंह के बयान पर आरोपी ज्योति सिंह के खिलाफ इरादा-ए-कत्ल का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह दिखाई दे रहा है सीसीटीवी फुटेज में

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। जिस वक्त ज्योति सिंह ने जसकुलविंदर पर सर्जिकल ब्लेड से हमला किया, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में जसकुलविंदर ठीक-ठाक चलता दिखाई दे रहा है, क्योंकि उसे तुरंत पता नहीं चला कि हुआ क्या है। उसने सोचा कि सिर्फ हल्की-फुल्की टक्कर हुई है, लेकिन कुछ कदम आगे जाकर वह अचानक गिर पड़ा। इसके बाद ऑपरेशन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.