5 कैमरों वाले Realme 5i का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 9,999
Realme 5i के 64GB वाले वेरिएंट को भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट्स को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Realme 5i कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. अब रियलमी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ये नया वेरिएंट 128GB स्टोरेज वाला है. Realme 5i को जनवरी में भारत में केवल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलती है.
- रियलमी के इस फोन का मुकाबला Xiaomi के Redmi Note 8 से है, जो 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज में आता है.
- Realme 5i के नए 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 64GB वाले वेरिएंट की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है.
- Realme 5i के 64GB वाले वेरिएंट को भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट्स को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
- इसमें 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 12MP का है. साथ ही इसमें 8MP वाइड एंगल कैमरा और पोर्ट्रेट और मैक्रो के लिए 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.