जम्मू-कश्मीर: 7 महीनों के बाद सोशल मीडिया से हटा बैन, 17 मार्च तक छूट

25 जनवरी को एक सप्ताह के लिए सेवाओं को बहाल करने और बाद में समय-समय पर उसे बढ़ाने के बाद केवल सफेद-सूचीबद्ध साइटों को एक्सेस करने की अनुमति दी गई थी.

0 999,049

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu Kashmir) ने सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए बुधवार को जानकारी दी कि केंद्र प्रशासित राज्य के सभी लोग 2जी मोबाइल और फिक्स्ड लाइन इंटरनेट पर सभी साइट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इससे पहले, 25 जनवरी को एक सप्ताह के लिए सेवाओं को बहाल करने और बाद में समय-समय पर विस्तारित करने के बाद केवल सफेद-सूचीबद्ध साइटों को एक्सेस करने की अनुमति दी गई थी.

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 17 मार्च तक इंटरनेट की स्पीड 2जी और इंटरनेट कनेक्टिविटी मैक-बाइंडिंग ही रहेगी. प्रशासन की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि पोस्ट पेड सिम कार्ड होल्डर्स को इंटरनेट की उपलब्धता रहेगी. जब तक कि पोस्ट-पेड कनेक्शन के लिए लागू मानदंडों के अनुसार प्री-पेड सिम कार्ड को सत्यापित नहीं किया जाता है तब तक ये सेवाएं प्री-पेड सिम कार्ड पर उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी.बता दें पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद से ही राज्य में इंटरनेट बंद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.