CoronaVirus पर हेल्थ मिनिस्ट्री की मीटिंग खत्म, हर्षवर्धन बोले- भारत में कुल 28 केस, सावधानी ही बचाव है
मीटिंग में दिल्ली के तीनों नगर निगमों के कमिश्नर और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद थे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने होली मिलन समारोह में हिस्सा न लेने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की एंट्री से भारत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. दिल्ली में लगातार हाईलेवल की मीटिंगों का दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत दिल्ली के तीन बड़े अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मौजूद थे. मीटिंग में तीनों नगर निगमों के कमिश्नर और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद थे. मीटिंग के बाद हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में अब तक इस वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं. इससे सावधानी ही बचाव है.
Union Health Minister Harsh Vardhan: From now on, all flights and passengers will be part of universal screening, not just the 12 countries which we had listed earlier. #Coronavirus pic.twitter.com/PKFLfq8KLh
— ANI (@ANI) March 4, 2020
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के की उच्च स्तरीय बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि तीन लाख से ज्यादा N95 मास्क का इंतजाम किया गया है. दिल्ली के 25 अस्पतालों में 230 बेड का भी इंतजाम किया गया है. मेडिकल स्टाफ को आठ लाख मेडिकल किट उपलब्ध करवायी गयी हैं.
Telangana: Hyderabad Metro Rail sprayed disinfectant at stations & inside metro coaches. The state government has also issued public advisories as part of an awareness campaign. #Coronavirus pic.twitter.com/aFrr1NSzuK
— ANI (@ANI) March 4, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ”हमने मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर विस्तार से चर्चा की है. हमने दिल्ली से सरकार से भी कहा कि अगर भविष्य में केस की संख्या बढ़ती है तो उस हिसाब से अपने सभी अस्पतालों में अच्छी क्वालिटी के आइसोलेशन वॉर्ड तैयार करें. इस तरह के आदेश हमने पूरे देश के अस्पतालों को दिए हैं. हमने स्वास्थ्य सचिव को भी देशभर में निरीक्षिण के लिए भेजा था. उन्होंने अलग-अलग जगहों पर जाकर मुआयना किया और सुधार के सुझाव दिए.”
हर्षवर्धन ने कहा, ”जहां भी केस सामने आ रहे हैं उस पूरे इलाकों को हम चिन्हित करके वहां सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं. हमने दिल्ली सरकार से कहा है कि सर्विलांस टीम में अच्छे डॉक्टर और सुविधाएं देकर उन्हें मजबूत बनाएं. एयरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. आज तीन बजे इस पर मंत्री समूह की बैठक होनी है. हम पहले 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे लेकिन अब सभी फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ”ईरान की सरकार से हम बात कर रहे हैं, वहां हम अपने वैज्ञानिकों को भेज रहे हैं. इसके साथ ही हम वहां पर लैब को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. हम ईरान से लाने वाले यात्रियों की जांच वहीं पर करवा कर लाएं. इस बात की जानकारी भी मंत्री समूह को दी जाएगी.”
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि ”इटली से आए 21 लोगों के ग्रुप में 16 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही उस ग्रुप को घुमाने वाले भारतीय ड्राइवर का टेस्ट भी पॉजीटिव आया है. यह समूह 21 फरवरी को भारत आया था. यह ग्रुप घूमने के लिए जयपुर गया जहां एक व्यक्ति को बुखार आया. इसके बाद जांच में यह पॉजिटिव निकला. हमने पूरे ग्रुप की जांच करवाई, तो 16 उनके ग्रुप के लोग और एक भारतीय ड्राइवर भी शामिल है.”