कोरोना वायरस से अमेरिका में 6 लोगों की मौत, पेंस बोले- गर्मी आने तक मिल सकेगा इलाज

अमेरिकी चैनल CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना (Coronavirus) से मरने वाले कुल 6 लोगों में से 4 सियाटेल के किर्कलैंड स्थित लाइफ केयर सेंटर नर्सिंग में भर्ती थे. अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल 46 मामले सामने आए हैं.

0 1,000,140
पेंस ने बताया कि गिलिएड कंपनी की दवाई रेमडेसिविर का इस्तेमाल अमेरिका में कोरोना वायरस के एक मरीज के इलाज के लिए किया जा चुका है. हालांकि, यह अभी टेस्टिंग के तौर पर किया गया है.

विदेशी नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध
बता दें कि सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि ट्रंप ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी. अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह दक्षिण कोरिया और इटली के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचें, जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. 

कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन की अर्थव्यवस्था (Corona Virus) पर पड़ रहा असर अब साफ दिखने लगा है. शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में चीन में विनिर्माण गतिविधियां रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गयीं. ताजा मासिक सर्वे के अनुसार, चीन का खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) फरवरी में गिर कर 35.7 पर आ गया. इस सूचकांक का 50 से नीचे रहना यह बताता है कि कारखाना उत्पादन घट रहा है. यदि सूचकांक 50 से ऊपर हो तो उसे उत्पादन में वृद्धि का संकेत माना जाता है.

गैर-विनिर्माण गतिविधियों का सूचकांक फरवरी में 29.6 पर आ गया. यह जनवरी में 54.1 पर रहा था. चीन का विनिर्माण पीएमआई जनवरी में भी 50 से नीचे था. चीन ने 2005 से इन आंकड़ों को जमा करना शुरू किया है. उसके बाद इसका यह सबसे खराब स्तर है.

इससे पहले ब्लूमबर्ग के एक सर्वेक्षण में विनिर्माण पीएमआई के फरवरी में हल्की गिरावट के साथ 45 रहने का अनुमान जताया गया था. लेकिन ताजा आंकड़ा उससे बहुत नीचे है.

चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक तरह से पूरी दुनिया से कट गयी है. यह संक्रमण चीन से बाहर कई देशों में भी फैल चुका है.

इस महामारी का विश्व की अर्थव्यवस्था पर असर गंभीर होने की आशंकाओं के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में 2008 के आर्थिक संकट के बाद का सबसे बुरा सप्ताह रहा.

विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस साल की पहली तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. ये आंकड़े वृद्धि दर में गिरावट के अनुमान को पुष्ट करने वाली पहली झलकी है.

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का वाहन तथा विशिष्ट कल-पुर्जा उद्योग पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन गैर-विनिर्माण क्षेत्रों में असर अधिक भयावह हुआ है.

ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ऐसे उपभोक्ता उद्योग जो लोगों के आवागमन और जुटान पर केंद्रित हैं, जैसे परिवहन, होटल एवं किराये वाले आवास, खान-पान, पर्यटन व आवासीय इलाकों की सेवाएं आदि की में मांग में भारी गिरावट देखने को मिली है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

माइक पेंस ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. उन्होंने कहा, ‘हालांकि कोरोना वायरस का वैक्सीन इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत तक शायद उपलब्ध नहीं हो सकेगा, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए इन गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध हो सकेगी.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.