नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है. दुनिया भर में इस संक्रमण के 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत (India) में भी कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के ये दो मामले देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और तेलंगाना (Telangana) में सामने आए हैं. इसी के मद्देनजर देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस के दो केस पॉजिटिव पाए गए हैं. यह दोनों इटली और दुबई से भारत आए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक भारत में कुल 5 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan: We advise Indians to avoid non-essential travel to China, Iran, Korea, Singapore, and Italy. pic.twitter.com/WEdkCMvDn7
— ANI (@ANI) March 2, 2020
इतने लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि देश भर के 21 हवाईअड्डों, 12 बड़े बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग की गई है. अब तक हवाईअड्डों पर 5,57,431 यात्रियों और सभी छोटे-बड़े बंदरगाहों पर 12,431 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. उन्होंने जानकारी दी कि हालात बदलने के साथ अन्य देशों में भी यात्रा प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं.
इन देशों की यात्रा न करें लोग
डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि ट्रैवल एडवायज़री के तहत, वर्तमान में चीन और ईरान के लिए मौजूदा वीजा और ई-वीजा सस्पेंड रहेंगे. हालात बदलने के साथ यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों में भी बढ़ाया जा सकता है.