अब फ्लाइट में बैठकर भी चला सकेंगे फेसबुक-ट्विटर, सरकार ने दी Wi-fi सेवाएं देने की इजाजत

सरकार ने भारत में उड़ान के दौरान विमान में वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराने की एयरलाइन कंपनियों को इजाजत दी है.

0 999,004

नई दिल्ली. विमानन क्षेत्र में अब यात्रियों को एक और नई सुविधा मिलने वाली है. अगर आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान बोर हो रहे हैं तो अब आप फेसबुक, ट्विटर, जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. सरकार ने भारत में उड़ान के दौरान विमान में वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराने की एयरलाइन कंपनियों को इजाजत दी है.

केन्द्र सरकार ने भारत में संचालित उड़ान सेवाओं को उड़ानों के दौरान यात्रियों को वाई-फाई उपलब्ध कराने की सोमवार को मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है.

इससे पहले पिछले शुक्रवार को विस्तार के सीईओ लेस्ली थंग ने एवरेट में पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि यह भारत में उड़ान के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.