क्रिकेट छोड़ ये किस गेम में भिड़ गईं भारतीय महिला क्रिकेटर? Video वायरल
क्रिक्शनरी’ सेशन में दो टीमें बनीं. जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की एक टीम. वेदा कृष्णमूर्ति और हरलीन देओल दूसरी टीम में. पहले वेदा और हरलीन खेलती हैं. वेदा डायरेक्ट हिट और गुगली के बारे में पूछती हैं. लेकिन हरलीन गुगली का चित्र नहीं समझ पाती हैं. इसके बाद हरलीन हेलमेट और शॉर्ट लेग को चित्र के जरिए वेदा से पूछती है. वेदा दोनों के सही जवाब देती हैं.
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम. अभी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम मैदान पर रंग बिखरने के साथ ही मैदान के बाहर भी खूब मस्ती कर रही है. ICC ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम इंडिया की प्लेयर क्रिकेट से जुड़े चित्र बोर्ड पर बना रही हैं. इसके बारे में साथियों से पूछ भी रही हैं. आईसीसी ने इसे ‘क्रिक्शनरी’ सेशन नाम दिया. टीम इंडिया के प्लेयर्स के बीच यह सेशन काफी मजेदार रहा. एक-दूसरे को पिक्चर के जरिए समझाने के दौरान काफी हंसी-मजाक हुआ.
पहले जान लेते हैं ‘क्रिक्शनरी’ क्या है
‘क्रिक्शनरी’ एक तरह का गेम है, जिसमें क्रिकेट की टर्म्स को पिक्चर बनाकर पूछा जाता है. दूसरे लोगों को अनुमान लगाना होता है कि जो पिक्चर बनी है, उसका क्या मतलब है. यह कॉन्सेप्ट पिक्शनरी से आया है. यह एक तरह का गेम होता है. पिक्चर के जरिए सवाल पूछे जाने के कारण इसका यह नाम पड़ा. कनाडा के रॉबर्ट एंजेल ने इसे शुरू किया. अक्सर पार्टियों में पिक्शनरी खेला जाता है.
टीम इंडिया के सेशन में क्या हुआ
‘क्रिक्शनरी’ सेशन में दो टीमें बनीं. जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की एक टीम. वेदा कृष्णमूर्ति और हरलीन देओल दूसरी टीम में. पहले वेदा और हरलीन खेलती हैं. वेदा डायरेक्ट हिट और गुगली के बारे में पूछती हैं. लेकिन हरलीन गुगली का चित्र नहीं समझ पाती हैं. इसके बाद हरलीन हेलमेट और शॉर्ट लेग को चित्र के जरिए वेदा से पूछती है. वेदा दोनों के सही जवाब देती हैं.
फिर बारी आती है जेमिमा और स्मृति की. जेमिमा ने डेड बॉल और स्टंपिंग के बारे में पूछा. इन दोनों को पिक्चर के जरिए समझने में स्मृति को काफी समय लगता है. वे काफी कोशिशों के बाद जवाब दे पाती हैं. फिर जेमिमा से स्मृति थर्ड अंपायर के लिए पूछती हैं. इस बताने में जेमिमा को काफी टाइम लगा. लेकिन वे टॉस की पिक्चर को तुरंत पकड़ लेती हैं और फुर्र से जवाब दे देती हैं.