दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति से मिले सोनिया-प्रियंका-मनमोहन, गृह मंत्री को हटाने की मांग
दिल्ली हिंसा की चपेट में आने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को ही अब तक 7 लोगों के मौत की खबर है. इसके अलावा जीटीबी हॉस्पिटल समेत कई अस्पतालों में 200 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चार दिन पहले हुई हिंसा के दौरान अस्पताल में भर्ती सात और घायलों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 27 से बढ़कर अब 34 हो गई है. इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग, शिव विहार मुख्य रूप से दंगों से प्रभावित हुए हैं.
Delhi: Congress interim president Sonia Gandhi, former Prime Minister Dr. Manmohan Singh, and other senior party leaders leave from Rashtrapati Bhavan after submitting a memorandum to President Kovind on #DelhiViolence. pic.twitter.com/TVEeWZZR4b
— ANI (@ANI) February 27, 2020
दिल्ली हिंसा मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंच गया. इस प्रतिनिध मंडल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेता शामिल हैं. राष्ट्रपति कोविंद को कांग्रेस की ओर से मेमोरेंडम दिया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री और पुलिस हिंसा रोकने में नाकाम रही. दिल्ली और केंद्र सरकार ने हिंसा की अनदेखी की. हिंसा की वजह से अब तक 34 लोगों की मौत हुई, 200 से अधिक लोग घायल हैं. करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. इस मेमोरेंडम में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ितों को मदद मुहैया कराने की मांग की गई है.
Sonia Gandhi after submitting a memorandum to President: We call upon you (President) to ensure that life, liberty, & property of citizens are preserved. We also reiterate that you should immediately call for the removal of the Home Minister for his inability to contain violence. https://t.co/fAZURsLu4T pic.twitter.com/3mlAbzePmz
— ANI (@ANI) February 27, 2020
फिर अमित शाह के इस्तीफे की मांग
इसके साथ सोनिया गांधी ने कहा कि घटना को लेकर कार्रवाई करने की बजाय केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मूकदर्शक बनी रही. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोई कार्यवाही नहीं की, जिसकी वजह से 34 लोगों की जान चली गई. सोनिया गांधी ने एक बार फिर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और कहा कि वह स्थिति को संभालने में नाकाम साबित हुए हैं
A delegation from the Indian National Congress led by Smt Sonia Gandhi and Dr Manmohan Singh called on President Kovind at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/EVhRmbUsI4
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 27, 2020
हालांकि कल शाम से हिंसा की कोई नई खबर सामने नहीं आई है. पुलिस ने अब तक 18 एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज कर ली हैं. अब तक हिंसा फैलाने वालों में जिन आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें से 106 को गिरफ्तार कर लिया गया है. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
Delhi: A medical store owner Raisul Islam in Chand Bagh area says, "Situation is better now. I'm trying to provide medicines to the people who have urgent requirements. Members of both communities carried out a peace march in the area to help restore normalcy." #DelhiViolence pic.twitter.com/mzLPxWMNOF
— ANI (@ANI) February 27, 2020
दिल्ली हाईकोर्ट में आज दिल्ली की हिंसा पर अहम सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में दिल्ली पुलिस को बताना होगा कि भड़काऊ भाषण देने के आरोपी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया या नहीं. सुनवाई सुबह 11 बजे होगी.पुलिस ने अब तक 18 एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज कर ली हैं. अब तक हिंसा फैलाने वालों में जिन आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें से 106 को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, जो 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं, उनमें आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी की मदद से पहचान करके अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी जारी है. जल्दी कई और लोग गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
Delhi Special Commissioner of Police (Law & Order) SN Shrivastava: As of now the situation is returning to normal. We are registering cases and proceeding with legal action, soon we will be making arrests. I hope all these things will contribute to normalcy. #DelhiViolence pic.twitter.com/iETagpiK3u
— ANI (@ANI) February 27, 2020
पुलिस प्रशासन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा पीड़ित इलाकों में आज दिनभर पुलिस के बड़े अधिकारी गश्त करेंगे.
#WATCH Delhi Police Joint Commissioner OP Mishra during a flag march in Chand Bagh area announces, "Grocery, medical and other shops can be opened. There is nothing to fear, police are here for your security. Please don't assemble in groups, especially the youth". #DelhiViolence pic.twitter.com/nYhseSjf00
— ANI (@ANI) February 27, 2020
- आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का रहस्य और गहराता जा रहा है. अंकित के परिवार वालों ने अंकित की हत्या का आरोप मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया है. हालांकि ताहिर ने अंकित की हत्या से पल्ला झाड़ लिया है. ताहिर का कहना है जिस दिन अंकित की हत्या हुई उस दिन वो घर पर नहीं थे.
MEA: Law enforcement agencies are working to prevent violence & ensure restoration of normalcy. Senior Govt representatives have been involved in process. PM has publically appealed for peace&brotherhood. We would urge that irresponsible comments are not made at this time. (2/2) https://t.co/2jpnR0N2mW
— ANI (@ANI) February 27, 2020
- दिल्ली में हिंसा के बाद डरे हुए लोग अब छोड़कर जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा वो लोग हैं जो दिल्ली में रोजी रोटी की तलाश में आए थे. मुस्तफाबाद में रहने वाले अकरम अपने पूरे परिवार को लेकर गांव वापस जा रहे हैं. दिल्ली में मजदूरी करके पैसे कमाने आये थे. जिस समय अकरम एबीपी न्यूज़ को दिखाई दिए वो एक बस स्टैंड पर गाड़ी का इंतज़ार कर रहे थे. कोई सवारी नहीं मिली तो एक ई-रिक्शा पर ही पूरा परिवार साथ बैठ गया. अकरम का कहना है कि अब वापस नहीं आएंगे अब अपने गांव में ही रहेंगे.
Delhi: Latest visuals from Maujpur, Jafrabad, Seelampur and Babarpur; Security personnel have been deployed in these areas. #NortheastDelhi pic.twitter.com/cxXdMQQjPv
— ANI (@ANI) February 27, 2020
- आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि ताहिर हुसैन ने इस पर सफाई भी दी है. वीडियो में ताहिर हुसैन फैक्ट्री की छत पर नजर आ रहे हैं. हाथ में डंडा है और भी दूसरे लोग मौजूद हैं, जिनके हाथों में रॉड और पत्थर होने का दावा किया जा रहा है. आज जब मीडिया उनकी फैक्ट्री के छत पर गयी तो वहां भी पत्थर के टुकड़े के नज़र आए.
Sanjay Singh, AAP: Tahir Hussain has already given his statement in which he said that he gave all details to police&media about mob entering his house during the violence. He had asked police for protection. Police came 8 hours late&rescued him&his family from his house. (2/2) https://t.co/AZns0p2AtW
— ANI (@ANI) February 27, 2020
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज मुरलीधर के तबादले पर सवाल खड़े किए हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ‘’ मौजूदा विवाद को देखते हुए जज मुरलीधर का आधी रात को तबादला होना सिर्फ चौंकाने वाला नहीं है बल्कि यह प्रमाणित रूप से दुखद और शर्मनाक भी है. लाखों भारतीयों को न्यायप्रिय और ईमानदार न्यायपालिका में विश्वास है, न्याय को विफल करने और उनके विश्वास को तोड़ने के सरकार की कोशिश दुस्साहसी हैं.’’
Union Minister RS Prasad: Transfer of Justice Muralidhar was done pursuant to recommendation dated 12.02.2020 of the Supreme Court collegium headed by Chief Justice of India. While transferring the judge consent of the judge is taken. The well settled process has been followed. pic.twitter.com/H1Hg1gQXdd
— ANI (@ANI) February 27, 2020
LIVE: Congress Party Briefing by @rssurjewala at AICC HQ https://t.co/HRm930zrCF
— Congress Live (@INCIndiaLive) February 27, 2020