दंगा प्रभावित इलाकों में एनएसए / छात्रा ने डोभाल से कहा- हम हमारे घर में ही महफूज नहीं; महिला बोली- आप नहीं आते तो हार्ट फेल हो जाता
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जाफराबाद जैसे इलाकों का दौरा किया छात्रा ने डोभाल से कहा- यहां जो भी हो रहा है, उससे हम रातों को सो नहीं पा रहे डोभाल ने छात्रा को सुरक्षा का आश्वासन दिया, कहा- आप इत्मिनान रखें
नई दिल्ली. देश की राजधानी में 4 दिन की हिंसा के बाद बुधवार दोपहर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने जाफराबाद जैसे इलाकों का दौरा किया। दौरे के बाद जब डोभाल मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी एक छात्रा वहां पहुंची।
NSA Ajit Doval: People have a sense of unity among them, there is no enmity. A few criminals do things like this (spread violence), people are trying to isolate them. Police is here & doing its work. We're here as per the orders of HM & PM. Inshallah yahan par bilkul aman hoga. pic.twitter.com/SXuXEYofoz
— ANI (@ANI) February 26, 2020
अजीत डोभाल ने यहां घूम-घूमकर लोगों से बातचीत की और उन्हें हालात जल्द सामान्य होने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सभी लोगों को अपने-अपने घरों में जाने की सलाह देते हुए कहा कि सबको प्रेम से रहना चाहिए. बीते दो दिनों के दौरान जो कुछ हुआ वो काफी दुखद था, लेकिन लोगों को ये ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा आगे फिर न हो. एनएसए ने कहा कि हमें पब्लिक पर पूरा विश्वास है. यहां पुलिस तैनात है, लोगों की सलामती के लिए कानून-व्यवस्था है.
#WATCH Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval interacts with the local residents of #NortheastDelhi. While speaking to a woman resident he says, "Prem ki bhaavna bana kar rakhiye. Hamara ek desh hai, hum sab ko milkar rehna hai. Desh ko mil kar aage badhana hai." pic.twitter.com/Y1tyAz2LXQ
— ANI (@ANI) February 26, 2020
छात्रा ने उनसे तीखे सवाल किया। उसने कहा- ‘सर, यह हमारा घर है और हम हमारे घर में ही महफूज नहीं हैं। मैं स्टूडेंट हूं और पढ़ने नहीं जा पा रही हूं। आप कुछ कड़े कदम उठाइए। हमें आप पर यकीन है।’ छात्रा की पूरी बात सुनने के बाद डोभाल ने कहा- ‘मैं आपको जुबान देता हूं।’ इससे पहले एक महिला ने डोभाल से कहा- आप नहीं आते तो हार्ट फेल हाे जाता।
#Alert – I am sure peace & harmony will prevail in this area: NSA Ajit Doval after surveying the situation in the violence-affected areas of North East Delhi.#CitizenshipShowdown pic.twitter.com/aQWzyDiEJ8
— News18 (@CNNnews18) February 26, 2020
एनएसए डोभाल ने जाफराबाद में दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने मीडिया से कहा- मैं इस इलाके में आया। सब से मिला। गलियों में भी गया। लोगों के घरों में भी गया। आप लोग भी साथ थे। लोगों के अंदर में एकता की भावना है। कोई दुश्मनी नहीं है। कोई दो-चार-दस क्रिमिनल इस तरह का काम करते हैं। उन्हें लोग अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों समुदाय के लोग साथ हैं। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। ये इंतजामिया की जिम्मेदारी है कि वह हर एक को महफूज रखे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने हमें यहां भेजा है। हम चाहते हैं कि अमन हो जाए। इंशाअल्लाह बिल्कुल अमन होगा। मेरा संदेश यही है कि हर एक आदमी जो अपने देश को प्यार करता है, वह अपने समाज को भी प्यार करता है। उन्हें सभी लोगों के साथ एकता, सहानुभूति और समरसता के साथ काम करना चाहिए। इस मोहल्ले में सबसे ज्यादा गोलियां चली थीं। यहां लोगों ने शांति के झंडे लगाए रखे हैं। अब कहीं हिंसा नहीं है।
जब डोभाल मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान बुर्के में एक लड़की वहां पहुंचा। उसे देख डोभाल ने मीडियाकर्मियों को शांत किया और कहा- मुझे उनकी बात सुनने दीजिए।
छात्रा : यहां जो भी हो रहा है। हम रातों को सो नहीं पा रहे हैं।
डोभाल : आप सोइए। अब कोई दिक्कत नहीं है।
छात्रा : लेट मी कम्प्लीट सर। वी आर नॉट फीलिंग सेफ। यहां बहुत अकम्फर्टेबल फील होने लगा है। मैं स्टूडेंट हूं, लेकिन पढ़ने नहीं जा पा रही हूं। ये बहुत अजीब बात है। हमारे भाई जो यहां रहते हैं, वे हमें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। यहां उन लोगों की दुकानें जला दी गई हैं। ये हमारा घर है, फिर भी हम महफूज नहीं हैं। हम किसी से लड़ नहीं रहे हैं।
डोभाल : आपकी बात मैंने सुन भी ली और समझ भी ली। आपने जो मुझसे कहा, वही बात दूसरे लोगों ने भी मुझसे कही है। अब मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। पुलिस और सरकार की जिम्मेदारी आपको बचाने की है।
छात्रा : पुलिस अपना काम नहीं कर रही है सर। जबकि यह उनका काम है।
डोभाल : आप इत्मिनान रखें।
छात्रा : नहीं सर। मैं यहां तक खास तौर पर सिर्फ आपसे बात करने आई हूं। कृपया हमारे लिए कुछ कड़े कदम उठाइए। हमें आप पर भरोसा है सर। यहां आने के लिए शुक्रिया।
डोभाल : ओके। ओके। मैं आपको जुबान देता हूं। हम यहां पीएम साहब और एचएम साहब के हुक्म से आए हैं।
महिला ने कहा- आप नहीं आते तो हार्ट फेल हो जाता, डोभाल से कहा- इतना कच्चा हार्ट मत रखा करो कि फेल हो जाए
इससे पहले डोभाल ने अलग-अलग इलाकों का दौरा किया। उन्होंने राहगीरों से कहा- जरा सी भी तकलीफ हो तो बताएं। यह सारी की सारी फोर्स लगी है आपकी सुरक्षा के लिए। इसके बाद वे एक महिला से मिले। महिला ने एक पुलिस अफसर की तरफ इशारा कर डोभाल से कहा- ये भाईसाहब आएं हैं तब से तो हम चैन ले पा रहे हैं। नहीं तो हमारा हार्ट फेल हो जाते। इस पर डोभाल ने कहा- कोई हार्ट फेल नहीं होता। इतना कच्चा हार्ट मत रखा करो कि फेल हो जाए। इस पर महिला ने कहा- अब आप आ गए हैं। हमें टेंशन नहीं हैं। प्रेम की भावना बनाकर रखिए।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं. यह कुछ असामाजिक, राजनीतिक और बाहरी तत्वों द्वारा किया गया है. दिल्ली में हिंदू और मुसलमान कभी नहीं लड़ना चाहते हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: People of Delhi do not want violence. All this has not been done by the 'aam aadmi'. This has been done by some anti-social, political and external elements. Hindus & Muslims in Delhi never want to fight. #DelhiViolence pic.twitter.com/gE655ZNgJs
— ANI (@ANI) February 26, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार शहीद रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की हिंसा को लेकर फिर से बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे.
सीबीएसई ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाके में कल होने वाली बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
CBSE postpones the following subject exams scheduled for tomorrow in North East Part of Delhi.
Exams in rest of Delhi shall be conducted as scheduled.
The next date of exam for affected students will be notified shortly. pic.twitter.com/rLraVmLJQP— ANI (@ANI) February 26, 2020
दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर बेहत सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के लिए एफआईआर दर्ज करना चाहिए. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों से भी पूछा कि उन्होंने क्यों नहीं एफआईआर दर्ज किया.
अमित शाह ने 24 घंटे में बुलाई चौथी बैठक
CM केजरीवाल का ऐलान- रतन लाल के परिवार को 1 करोड़, एक सदस्य को नौकरी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार शहीद रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं. यह कुछ असामाजिक, राजनीतिक और बाहरी तत्वों द्वारा किया गया है. दिल्ली में हिंदू और मुसलमान कभी नहीं लड़ना चाहते हैं.
वहीं, दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में दूसरा 1984 दंगा नहीं होने देंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर बेहत सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के लिए एफआईआर दर्ज करना चाहिए. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों से भी पूछा कि उन्होंने क्यों नहीं एफआईआर दर्ज किया.
दिल्ली में बवाल, एक्शन में डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस जाने के बाद हिंसा प्रभालित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान डोभाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की. उन्होंने लोगों से कहा कि प्रेम की भावना बनाकर रखिए. हमारा एक देश है. हम सबको मिलकर रहना है. देश को मिलकर आगे बढ़ाना है.
केजरीवाल ने की सेना बुलाने की मांग
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से हिंसाग्रस्त इलाकों में आर्मी तैनात करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अच्छा काम कर रही है लेकिन वो हिंसा काबू कर पाने में अब तक असफल साबित रही है. इसलिए जरूरी है कि शांति स्थापित करने के लिए प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती की जाए.
हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च
इस बीच बुधवार को हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस के मुताबिक दो दिन तक हिंसा भड़कने के बाद अब सीलमपुर और मौजपुर में हालात सुधरते दिख रहे हैं. बुधवार तड़के साढ़े चार बजे के बाद से हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है. मौजपुर इलाके में बुधवार सुबह कई जगह पर लोग काम पर जाते दिखे. वहीं पुलिस ने बाबरपुर, जाफराबाद और गोकुलपुरी में यातायात बंद कर रखा है.
नवनियुक्त स्पेशल कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने जाफराबाद इलाके का दौरा किया
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव और स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सतीश गोलता ने बुधवार सुबह हिंसा और उपद्रव के सबसे ज्यादा प्रभावित जाफराबाद इलाके का दौरा किया है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने एसएन श्रीवास्तव ने मंगलवार को ही नियुक्त किया है.