नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली हिंसा से पहले भड़काऊ बयान देने वाले और घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मीडिया से बातचीत में गंभीर ने कहा कि इस मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा हों या कोई और, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं कभी भी इस चीज को स्वीकार नहीं करूंगा कि कोई भी जाकर लोगों को भड़काए.
BJP MP Gautam Gambhir on Kapil Mishra's speech: No matter who the person is, whether he is Kapil Mishra or anyone else, belonging to any party, if he has given any provoking speech then strict action should be taken against him. #NortheastDelhi pic.twitter.com/pBmtBORxIY
— ANI (@ANI) February 25, 2020
गंभीर ने कहा कि आप लोगों को भड़का कर चले जाते हैं, लेकिन पुलिस वाले और उनके परिवार वालों के बारे में भी सोचिए. गंभीर ने कहा कि अगर यूनिफॉर्म (वर्दी) वालों पर अटैक हो रहा है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी. आपको बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, पूर्व चीफ इंफॉर्मेशन कमिश्नर वजाहत हबीबुल्लाह समेत 3 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हिंसा को लेकर याचिका दायर की है, जिसमें भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ऊपर दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है.
शांति से रहना चाहते हैं दिल्ली के लोगगौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में लोग शांति से रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत से सारी समस्या का समाधान निकल सकता है. गंभीर ने ये भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यहां आए हुए हैं. इस दौरान इस तरह की घटना सुनियोजित तरीके से की जा रही है.
संदेह है तो सरकार से करिए बात
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि यह बिल्कुल ठीक नहीं है, आपको कोई भी संदेह है तो आप सरकार से बात करिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली बहुत सुन्दर है, हम सब शांति से रहना चाहते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार और सोमवार को हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को सुनवाई होगी. इस बाबत पूर्व चीफ इंफॉर्मेशन कमिश्नर वजाहत हबीबुल्लाह, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और बहादुर अब्बास नकवी ने अदालत में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि कपिल मिश्रा ने लोगों को भड़काया और दंगा फैलाया. इसलिए 23 और 24 फरवरी को जितने भी हमले हुए हैं, उन पर पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई करे.
वही जावेद अख्तर बोले- अब सभी कपिल मिश्रा हो रहे हैं बेपर्दा
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन बेकाबू हो गए हैं. सोमवार शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) के ज्यादातर इलाकों में हिंसा हुई. जिसके बाद मशहूर गीतकार और पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा कि अब दिल्ली में सभी कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं. बता दें कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बीते कुछ दिनों से भड़काऊ भाषण दे रहे हैं.
जावेद अख्तर ने दिल्ली में बीती शाम हुई हिंसा की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘दिल्ली में हिंसा का स्तर किस कदर बढ़ गया है. सभी कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि दिल्ली के आम निवासियों को ये यकीन दिलाया जा सके कि ये सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है. और कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस इसका समाधान निकाल लेगी’.
इस मुस्लिम आतंकवादी ने एक पुलिस की जान ली है महोदय इस पर कुछ बोलेंगे..? pic.twitter.com/LrdSyb2JXw
— शिवोहम् (@Maheshp15606687) February 25, 2020
दरअसल, सोमवार को हिंसा के बाद कपिल मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मिश्रा कहते नजर आ रहे थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चले जाने तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को सड़कों से हटा दें, नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने का आरोप
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की याचिका तीन लोगों ने दायर की है. पूर्व चीफ इंफॉर्मेशन कमिश्नर वाजाहत हबीबुल्लाह, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और बहादुर अब्बास नकवी ने अदालत से याचिका पर सुनवाई करने की मांग की है. याचिका में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है.
याचिका में कहा गया है कि कपिल मिश्रा ने लोगों को भड़काया और दंगा फैलाया. इसलिए 23 और 24 फरवरी को जितने भी हमले हुए हैं, उन पर पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई करे. याचिका में उन सभी महिलाओं को सुरक्षा देने की भी मांग की गई है, जो प्रदर्शन कर रही हैं.
वही आज फिर कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक कर हमले बोले
मुख्यमंत्री जी @ArvindKejriwal
आप आज मीटिंग कर रहे हैं, तीन बातों का ध्यान रखिये –
1. अपील कीजिये – शाहीन बाग, जाफराबाद, चांद बाग समेत दिल्ली की सारी सड़के खाली हो
2. CAA विरोधी प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में नहीं आना चाहिए
3. गोलियां चलाने वाले शाहरुख के खिलाफ जरूर बोलिये
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 25, 2020
ओवैसी मुझे गाली दे रहा हैं,
बरखा, राजदीप, अभिसार, कापड़ी, जावेद अख्तर सब कपिल मिश्रा को गाली दे रहे हैं
मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं
मेरा गुनाह हैं कि मैंने आतंक की आंखों में आंख डालकर सच बोलने का साहस किया
आतंकियों से सुहानुभूति रखने वाले मुझसे नफरत कर रहे हैं pic.twitter.com/s4tIpF8dxz
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 25, 2020
आपने इस पूरे भाषण में एक बार भी दिल्ली की बंद सड़कें खोलने की अपील क्यों नहीं की?
मुख्यमंत्री के नाते सड़कें खोलने की अपील कीजिये तुरंत
सड़के बंद करने वाले दंगाइयों को क्यों बचा रहे हैं AAP?
आप दंगाइयों को बचाना चाहते हैं? @ArvindKejriwal https://t.co/IANX3gfo4V
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 25, 2020
कल रात भर दिल्ली में नंगा नाच चला हैं
इस वीडियो को देखो
सुनो इनके नारे
ये है दिल्ली के दंगों का सच pic.twitter.com/savSVuVh53— Rakesh Pandey (@rakeshpande_IND) February 25, 2020