Trump-Modi Joint statement LIVE: ट्रंप से वार्ता के बाद बोले PM मोदी- व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर बनी सहमति

राजधानी दिल्ली में हिंसा के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है.आज सुबह 10.30 बजे डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद ट्रंप और मोलानिया राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि दी.

0 999,049

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान भी दिया। ट्रम्प ने कहा कि बीते 2 दिन शानदार रहे, खासकर कल मोटेरा स्टेडियम में। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। वहां सवा लाख लोग थे। वे आपको बहुत प्यार करते हैं। मैंने जब भी मोदी का नाम लिया तो वे खुशी से चिल्लाने लगे। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके प्रतिनिधिमंडल का मैं स्वागत करता हूं। मैं जानता हूं कि इन दिनों ट्रम्प काफी व्यस्त हैं। आप भारत आए, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।

कुछ देर में मोदी और ट्रम्प के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच 6 करार हो सकते हैं। इसमें 21 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे सबसे अहम हैं। अहमदाबाद के ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद इसका ऐलान भी किया था। इसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच परमाणु रिएक्टर से जुड़ा करार भी तय माना जा रहा है। इसके तहत अमेरिका भारत को 6 रिएक्टर सप्लाई करेगा। इसके बाद दोनों नेता संयुक्त बयान जारी करेंगे।

एमएच-60 रोमियो मल्टीरोल हेलिकॉप्टर्स (सी-हॉक) खरीदने का करार सबसे खास  
अमेरिका से सी-हॉक हेलिकॉप्टटर्स खरीदने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। यह डील तय मानी जा रही  है। 21 हजार करोड़ के रक्षा सौदों में से सिर्फ इस डील पर करीब 18,626 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं। नौसेना को 24 सी-हॉक हेलिकाप्टरों की जरूरत है। ये हेलिकॉप्टर्स हर मौसम में और दिन के किसी भी वक्त हमला करने में सक्षम हैं। छिपी हुई पनडुब्बियों को निशाना बनाने में इस हेलिकाप्टर का कोई मुकाबला नहीं है। चौथी जेनरेशन का यह हेलिकॉप्टर पूरी दुनिया में नौसेना के लिए सबसे एडवांस है। इस सौदे के अलावा भारत अमेरिका से 800 मिलियन डॉलर के 6 एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टर्स भी खरीद सकता है। इसके साथ ही भारत को अमेरिका मिसाइल डिफेंस शील्ड भी बेचने की कोशिश कर रहा है, ताकि वह रूस की एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भारत में आने से रोक सके। हालांकि रक्षा सूत्रों का कहना है कि इस पर कोई समझौता नहीं होगा। रूसी समझौते पर भारत कायम रहेगा।

परमाणु रिएक्टर के लिए हो सकता है नया समझौता
अमेरिका के वेस्टिंगहाउस और भारत के एनपीसीआईएल के बीच होने वाला यह समझौता भी लगभग तय है। ट्रम्प के भारत आने से पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी कहा था कि न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए वेस्टिंगहाउस और एनपीसीआईएल के बीच बातचीत हुई है। हालांकि दोनों देशों में लायबिलिटी पॉलिसी को लेकर अब तक इस पर बात नहीं बन पाई। यानी किसी एटमी हादसे के वक्त जिम्मेदारी सप्लायर कंपनी की होगी या प्लांट के ऑपरेटर की, इस पर बातचीत फंसी हुई है।

व्यापार समझौता दूर, पर भारत को उम्मीद
दोनों देशों में व्यापार समझौते के आसार कम है। अमेरिका ने भारत को जीएसपी की सूची से हटा दिया था। जीएसपी के तहत अमेरिका को भारत 3,000 उत्पाद ड्यूटी फ्री निर्यात कर रहा था। इसमें आभूषण, चावल प्रमुख हैं। भारत चाहता है कि अमेरिका फिर से उसे जीएसपी सूची में रखे। इसके साथ ही भारत स्टील पर भी 25% शुल्क वृद्धि वापस लेने की बात रखेगा। भारत अमेरिका को 5,391 करोड़ रुपए का स्टील निर्यात करता था। शुल्क बढ़ने से यह आधा हो गया है। अमेरिका डेयरी उत्पाद भी भारत में बेचना चाहता है, लेकिन अमेरिका में गायों को मांसाहारी चारा खिलाया जाता है, इसलिए भारत को इस पर आपत्ति है। इसके अलावा अमेरिकी उत्पादों पर भारत में लगने वाला आयात शुल्क भी एक बड़ा मुद्दा हैं। इन तमाम मुद्दों पर बातचीत अभी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है। हालांकि ट्रम्प के इस दौरे पर छोटे-मोटे व्यापार समझौते होने की उम्मीद की जा सकती है।

किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
इसमें आतंकवाद, धार्मिक सुरक्षा, कश्मीर मुद्दा, भारत-पाक के बीच तनाव और अफगानिस्तान जैसे मामले शामिल होंगे। भारतीय संविधान से धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर की स्थिति पर भी चर्चा कर सकते हैं। ट्रम्प के दौरे से पहले ही व्हाइट हाउस के आधिकारिक सूत्रों से इस मसले पर अहम बातचीत की ओर इशारा कर दिया गया था। नागरिकता संशोधन कानून के बाद देश में मुस्लिमों में धार्मिक असुरक्षा की भावना का मुद्दा भी ट्रम्प उठा सकते हैं।

यूएस एंबेसी में उद्योगपतियों से मिलेंगे ट्रम्प
प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति को लंच देंगे। इसके ठीक बाद ट्रम्प यूएस एंबेसी में एक प्राइवेट समारोह का हिस्सा बनेंगे। इसमें वह उद्योगपतियों के साथ राउंडटेबल मीटिंग कर सकते हैं। ट्रम्प शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और अपने परिवार के साथ यहां पर आए. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया किया.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के गुजरात के अहमदाबाद में धमाकेदार स्वागत के बाद अब कूटनीति की बारी है. अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. राष्ट्रपति भवन में आज अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत हुआ, यहां पर डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी.

राजघाट में डोनल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने पौधारोपण भी किया. इस दौरान दोनों मेहमानों ने मिट्टी उठाई. अब राजघाट से डोनल्ड ट्रंप सीधे हैदराबाद हाउस जाएंगे और वहां पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि देने के बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को गांधी जी की इस मूर्ति भेंट की गई है. ट्रंप ने इस दौरान राजघाट पर विजिटर बुक में संदेश भी लिखा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.