दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री की बैठक खत्म, केजरीवाल बोले- सभी मिलकर प्रयास करेंगे

आज सुबह-सुबह मौजपुर इलाके में पथराव हुआ. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पथराव के बाद आगजनी भी की.जाफराबाद मेट्रो के आस-पास कई सौ लोग अभी भी मौजूद हैं और महिलाएं भी कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. डीएमआरसी ने बताया है कि पिंक लाईन की सभी मेट्रो ट्रेन्स सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी. बता दें कि जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिवविहार ये सभी मेट्रो स्टेशन वेलकम मेट्रो स्टेशन से आगे पड़ते हैं.

0 999,163

दिल्ली में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक मौजूद हैं.दिल्ली के हालात को देखते हुए 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है. इनमें  दो कंपनियां रैपिड एक्शन फोर्स, एक सीआरपीएफ महिला कंपनी शामिल है. दिल्ली के हिंसा वाले इलाकों में अर्द्ध सैनिक बलों की इन कंपनियों की तैनाती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में जारी हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

  • केजरीवाल बताया कि इस मसले पर वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिन के 12 बजे मिलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा से सबका नुकसान हो रहा है, पुलिस को एक्शन लेने का ऑर्डर मिले. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी भी स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. हमें लगातार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित कॉल आ रहे हैं. हिंसा को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने कल रात सीलमपुर डीसीपी कार्यालय में एक बैठक की है.

  • दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी बवाल नहीं थमा है.आज सुबह से मौजपुर, बाबरपुर और जाफराबाद इलाके में पथराव की घटना रूक-रूक कर सामने आई हैं. बड़ी बात यह है कि इन इलाकों में पुलिस मौके पर नहीं दिख रही है. मौजपुर में दो वाहनों को आग लगाए जाने की खबर है.
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुए दंगों को तुरंत काबू करने के लिए उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमाम आला हुक्मरानों को इस आपात बैठक में तलब किया है. उधर केंद्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला ने हालात पर कड़ी नजर रखे होने की बात कही है. उन्होंने हर हाल में शांति कायम करने के लिए की गई सभी जरूरी व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.
  • दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक, कल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट में सवार शख्स का नाम शाहरुख है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है.

  • जाफराबाद हिंसा का मामला भी आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शाहीन बाग के CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के पक्ष में याचिका दाखिल करने वाले वजाहत हबीबुल्ला ने हिंसा पर एफआईआर की मांग की. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा की भी मांग. कल होने वाली मुख्य मामले की सुनवाई के साथ कोर्ट इसे भी सुनने को सहमत हो गया है.
  • दिल्ली पुलिस के पीआरओ के जानकारी दी है कि उत्तरी दिल्ली के अलग अलग इलाके में हुई हिंसा अब तक तक सात लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतन लाल भी शामिल हैं. इसके साथ ही शाहिद, मोहम्मद फुर्कान, राहुल सोलंकी, नाजिम नाम के व्यक्तियों की भी मौत हुई है. इसके साथ ही दो अज्ञात लोग भी शामिल हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगातार हो रही हिंसा को लेकर मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. इसके साथ ही मिश्रा ने केजरीवाल की बैठक को लेकर तीन सलाह भी दीं हैं.

उत्तर दक्षिणी दिल्ली में हिंसा के चलते कई रास्ते बंद हैं. सीलमपुर से अगर आपको जाफराबाद जाना है, मौजपूर जाना है, यमुना विहार जाना है, वजीराबाद जाना है, ये रास्ता बंद है. नहीं जा सकते. इसके साथ ही दुर्गापुरी चौक से अगर आपको सीलमपुर जाना है, जाफराबाद जाना है, मौजपूर जाना है, यमुना विहार जाना है, वजीराबाद जाना है, ये रास्ता बंद है. नहीं जा सकते.

केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘’दिल्ली के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति के लिए मैं चिंतित हूं. हम सभी को मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए प्रयास करने चाहिए. मैं फिर से सभी को हिंसा से दूर करने का आग्रह करता हूं. कुछ ही समय में हिंसा से प्रभावति इलाकों के विधायकों और अधिकारियों से बैठक करूंगा.’’

नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं.

मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है. सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. तीन दमकलकर्मी घायल हुए है. सीएए के विरोध में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे धरने पर बैठी महिलाओं का प्रदर्शन अब भी जारी है. इलाके में भारी तनाव है. आज सुबह-सुबह मौजपुर इलाके में पथराव हुआ. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पथराव के बाद आगजनी भी की.

दिल्ली में हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा- दिल्ली चुनाव में अनुराग ठाकुर का बयान हो या अभी कपिल मिश्रा का बयान हो यह उनके अपने बयान नहीं है, यह सब पार्टी ने उनको कहने के लिए कहा. अब इसके एक दो दिन बाद मोदी जी आएंगे और मन की बात करेंगे. मोदी जी कहेंगे कि क्या हो रहा है, लेकिन अभी तक चुप्पी क्यों है इस पर कोई सवाल नहीं उठा रहा. अभी तक सरकार ने इसकी निंदा क्यों नहीं की. बैठक के लिए इतनी देर क्यों की गई, पुलिस को अब तक क्यों नहीं उतारा गया. यह कोई गांव नहीं है देश की राजधानी है.

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा- उनकी नाक के नीचे हिंसा हो रही है. हैदराबाद में पड़े हुए हैं, उनसे कहिए कि दिल्ली जाकर अपना काम करें. यहां बैठकर कबतक मेरे नाम की मिठाई खाते रहेंगे. अभी तक सात लोग मर चुके हैं, अभी खबर आ रही है कि एक की और मौत हुई है. गृह राज्य मंत्री यहां बैठकर मिठाई खाने के बजाए दिल्ली जाकर आग बुझाएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.