साबरमती में चरखा चलाने से लेकर ताज के दीदार तक, ऐसा रहा ट्रंप के भारत दौरे का पहला दिन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं. ट्रंप करीब 36 घंटे की भारत यात्रा के लिए सोमवार दोपहर में अहमदाबाद पहुंचे हैं.

0 1,000,135

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) भारत यात्रा के पहले चरण में सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ले कर एयर फोर्स वन विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करने के लिए सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे गए थे. हवाई अड्डे पर मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की अगवानी की. ट्रंप के विमान से बाहर आने के बाद मोदी उनसे गले मिले और मेलानिया का भी अभिवादन किया.

अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आरंभ हुए रोड शो के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का काफिला आगे बढ़ा. ट्रंप दंपत्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल साबरमती आश्रम पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही साबरमती आश्रम पहुंच गए थे. वहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को आश्रम का भ्रमण कराया. ट्रंप इसके बाद नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित किया.

मोटेरा में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे
मोटेरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने एक लाख से अधिक लोग जमा हुए. ट्रंप का भाषण दोपहर 1:30 बजे के बाद शुरू होना तय था, लेकिन पूरे राज्य से लोग स्टेडियम में सुबह आठ बजे से ही पहुंचने लगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच स्वाभाविक और स्थायी मित्रता है. भारत व्यक्तिगत स्वतंत्रता, कानून के शासन, हर इंसान की गरिमा का सम्मान करता है, यहां लोग सौहार्द के साथ अपने धर्म का पालन कर सकते हैं.” उन्होंने कहा कि हम दुनियाभर में अपने गठबंधनों में तेजी से नई जान फूंक रहे हैं.

भारत के साथ होंगे 3 अरब डॉलर के समझौते
ट्रंप ने कहा कि हम मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते करेंगे. अमेरिका, भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा. इस दौरान ट्रंप ने हिंदी फिल्मों की तारीफ करते हुए भारतीयों के दिलों को छूने की कोशिश की और अपने-अपने समय की दो सबसे मशहूर फिल्मों ‘शोले’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे)’ का नाम भी लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद के दौरे के बाद ऐतिहासिक ताजमहल को देखने सोमवार की शाम आगरा पहुंचे और प्रेम के प्रतीक के तौर पर बनाए गए 17वीं सदी के मुगल युग के मकबरे को देखकर आश्चर्यचकित हो गए.

ट्रंप के पूरे परिवार ने किया ताज का दीदार
ट्रंप के साथ उनकी पत्नी, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर अहमदाबाद से यहां पहुंचे. मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया था. ट्रंप परिवार के दौरे के लिए ताजमहल की सजावट की गई. राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला ने ताज परिसर का भ्रमण किया और बाद में आगंतुक पुस्तिका में कुछ शब्द लिखे. उन्हें धरोहर के इतिहास एवं महत्व के बारे में भी बताया गया.

दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के मुख्य चरण के लिये सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और यहां उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत का कार्यक्रम है. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर तथा प्रशासन के शीर्ष अधिकारी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति आज दोपहर के करीब वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद पहुंचे थे.

होटल में सुरक्षा के इंतजाम कड़े
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को आईटीसी मौर्य होटल में ठहरेंगे और इसी के मद्देनजर होटल और उसके आस-पास सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजार किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका की खुफिया सेवा के साथ मिलकर भी काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि ऊंची इमारतों पर एनएसजी की ड्रोन रोधी टुकड़ी, विशिष्ट स्वैट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले दलों, श्वान दलों, शार्प शूटर्स को तैनात किया गया है तथा होटल में और उसके आस-पास के इलाकों तथा मार्गों पर ‘पराक्रम’ वैनों को तैनात किया गया है. सुरक्षा बंदोबस्त के लिए छह जिलों के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की करीब 40 कंपनियों को काम में लगाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि जिस वक्त ट्रम्प और उनके साथ आए लोग होटल में होंगे उस दौरान अन्य मेहमानों के लिए होटल बंद होगा और पांच सितारा होटल के सभी 438 कमरे बुक कर लिए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.