Namaste Trump Live :मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप बोले- इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एक साथ लड़ेंगे हम
मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया की अगवानी की मोटेरा स्टेडियम के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए अमेरिका के स्पेशल कमांडो तैनात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 1000 हजार एनआरआई अमेरिका से गुजरात आए
-
आज से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा
-
अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
-
पीएम मोदी ने गले लगाकर किया डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत
-
मोटेरा स्टेडियम में होगा नमस्ते ट्रंप का कार्यक्रम
अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया. इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं. डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा किया और यहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने स्वागत भाषण देकर डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया.
#WATCH live: US President Donald Trump and PM Narendra Modi speak at 'Namaste Trump' event at Motera Stadium in Ahmedabad https://t.co/arJBVLFAJu
— ANI (@ANI) February 24, 2020
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadim )में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लिए अमेरिका के दिल में खास जगह है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘हर कोई पीएम मोदी को प्यार करता है. आप सिर्फ गुजरात नहीं बल्कि पूरे देश का मान हैं.’ ट्रंप ने कहा कि ‘हर मिनट 12 लोग गरीबी रेखा के ऊपर जा रहे हैं.’ भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री की तारीफ की. ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका भारत को प्यार करता है, भारत की इज्जत करता है और अमेरिका हमेशा भारत का ईमानदार और निष्ठावान दोस्त रहेगा.’ उन्होंने कहा कि मोटेरा का स्टेडियम बहुत ही खूबसूरत है और हम यहां लंबी यात्रा करके संदेश देने आए हैं कि हम भारत को प्यार करते हैं.
US President Donald Trump: I'm pleased to announce that tomorrow our representatives will sign deals to sell over US$ 3 Billion, in the absolute finest state of the art military helicopters and other equipment to the Indian armed forces. #NamasteTrump https://t.co/CS3Lrk3yX2
— ANI (@ANI) February 24, 2020
- डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान होली, दिवाली जैसे त्योहारों का जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में आज हिंदु, जैन, मुस्लिम, सिख समेत कई धर्मों के लोग रहते हैं, जहां दर्जनों भाषाएं बोली जाती हैं. फिर भी यहां देश में एक शक्ति की तरह लोग रहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने वहां के विकास में बड़ा रोल निभाया है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले कई बिजनेसमैन गुजरात से आते हैं, ऐसे में अमेरिका के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए हम सभी का शुक्रिया करते हैं.
- डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत आज अपने लोगों में विश्वास जताता है, जो कि अमेरिका और हिंदुस्तान को एक जैसा बनाता है. अमेरिका और भारत में कई समानता हैं, जिसमें हर व्यक्ति को एक समान माना गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी का भी जिक्र किया.
US President: As we continue to build our defence cooperation, the US looks forward to providing India with some of the best & most feared military equipment on the planet. We make the greatest weapons ever made. We make the best and we are dealing now with India. #NamasteTrump pic.twitter.com/F3Hy78qTdU
— ANI (@ANI) February 24, 2020
- अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है, जो बॉलीवुड है. पूरी दुनिया में इसका स्वागत किया जाता है, लोग भांगड़ा-म्यूज़िक का जिक्र करते हैं, लोगों को DDLJ भी काफी पसंद है. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए.
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ गुजरात के नहीं बल्कि देश के लिए गर्व हैं, जो असंभव को संभव बना सकते हैं. प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज भारत तरक्की कर रहा है और ये विकास की यात्रा दुनिया के लिए मिसाल है. आज भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी शक्ति बन गया है. भारत ने एक दशक के भीतर ही कई करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला.
- डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान उज्जवला योजना, इंटरनेट सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि आज भारत बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है, जो इस सेंचुरी की सबसे बड़ी बात है. आपने ऐसा एक शांतिपूर्ण देश होने के साथ हासिल किया है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां अपने संबोधन की शुरुआत, नमस्ते कहकर की. ट्रंप बोले कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं. अमेरिका हिंदुस्तान का दोस्त है, अमेरिका हिंदुस्तान का सम्मान करता है.
US President Donald Trump: PM Modi you are not just the pride of Gujarat, you are living proof that with hard work & devotion, Indians can accomplish anything at all, anything they want. The Prime Minister is a moving story of an incredible rise. pic.twitter.com/EUIyFLDKZs
— ANI (@ANI) February 24, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा.
पीएम मोदी ने अपने जिंदगी में काफी मेहनत की और चायवाले की तरह शुरुआत की, उन्होंने अपने पिता की चाय की दुकान पर काम किया. पीएम मोदी को आज हर कोई प्यार करता है, लेकिन वो काफी टफ हैं. आज पीएम मोदी हिंदुस्तान के सबसे प्रमुख नेता है, पिछले साल 60 करोड़ से अधिक लोगों ने पीएम मोदी को वोट किया और सबसे बड़ी चुनावी जीत दर्ज करवाई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया. इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं. डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा किया और यहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.गुजरात: #NamasteTrump इवेंट के लिए मोटेरा स्टेडियम में BCCI प्रमुख सौरव गांगुली और BCCI सचिव जय शाह भी मौजूद हैं. कार्यक्रम जल्द शुरू होने वाला है.
आज भारत ने हमारा स्वागत किया’
ट्रंप ने कहा भारत में हर साल 2,000 फिल्में बनती हैं. यहां DDLJ और शोले जैसी फिल्में भी बनती हैं. कहा कि यहां सचिन तेंदुलकर और विराच कोहली सरीखे क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि भारत के हर गांव को आज बिजली मिल रही है. ट्रंप ने कहा समूची मानवता के लिए भारत एक उम्मीद है.
हाउडी मोदी का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘5 महीने पहले अमेरिका ने टेक्सास में एक विशाल फुटबॉल स्टेडियम में आपके महान प्रधानमंत्री का स्वागत किया और आज भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हमारा स्वागत किया है.’
पीएम मोदी की तारीफ
होली के त्योहार का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगले महीने भारत में रंगो का त्योहार है. यहां दीवाली मनाई जाती है. ईद भी मनाई जाती है. भारत की विविधता में ही एकता है. कहा कि ,भारत की पूरे विश्व में इस बात के लिए तारीफ की जाती है कि यहां लाखों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई और यहूदी साथ-साथ प्रार्थना करते हैं। भारत की एकता पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है.’
कहा कि PM मोदी ने ‘चाय वाले’ के रूप में शुरुआत की, उन्होंने चाय बेचने वाले के रूप में काम किया. हर कोई उनसे प्यार करता है लेकिन मैं आपको यह बताता हूं, वह बहुत सख्त हैं. ‘मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं.
मोटेरा में रक्षा समझौतों का जिक्र
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ कल (मंगलवार को) रक्षा समझौते करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत एक साथ इस्लामिक आतंकवाद का सामना करेंगे और उसे हराएंगे. मोटेरा से पाकिस्तान को संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान हर देश को अपनी सीमाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित करने का हक है. अमेरिका और भारत अपनी सीमाओं और विचारधारा के लिए खड़े हैं. हमारी सरकार पाकिस्तान के साथ आतंकियों के खात्मे पर काम कर रही है.
#WATCH live via ANI FB: PM Narendra Modi and US President Donald Trump speak at #NamasteTrump event at Motera Stadium, Ahmedabad. https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/rXrD47G0IV
— ANI (@ANI) February 24, 2020
डोनल्ड और मोलानिया ट्रंप पीएम मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ है.
Gujarat: US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump arrive at Motera Stadium, in Ahmedabad. Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, CM Vijay Rupnai and Governor Acharya Devvrat also present. #TrumpInIndia pic.twitter.com/AO2pyRqjFo
— ANI (@ANI) February 24, 2020
गुजरात: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति का गले लगाकर स्वागत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। pic.twitter.com/6cfiZDtp6h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम ट्रप के स्वागत में खचाखचा भर गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिन के भारत दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। रोड शो और साबरमती आश्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के लिए पहुंचे। स्वागत भाषण में मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच विविधता एक मजबूत रिश्ते का आधार है। एक देश के पास स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी है तो दूसरे के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी। इस कार्यक्रम में 1.25 लाख लोग मौजूद रहे। अमेरिका से 1000 एनआरआई भी समारोह में शामिल हुए।
#WATCH live: US President Donald Trump and PM Narendra Modi speak at 'Namaste Trump' event at Motera Stadium in Ahmedabad https://t.co/arJBVLFAJu
— ANI (@ANI) February 24, 2020
‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र’
मोदी ने कहा, ‘‘मैंने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम से अमेरिका यात्रा की शुरुआत की थी। आज ट्रम्प नमस्ते ट्रम्प से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प का परिवार प्लेन से उतरने के बाद सीधे साबरमती आश्रम गया और यहां आया। गुजरात की धरती में आपका स्वागत है। ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।’’
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump hug each other after the PM concluded his address at #NamasteTrump event, at Motera Stadium in Ahmedabad. pic.twitter.com/p42WSqxXAX
— ANI (@ANI) February 24, 2020
‘‘एयरपोर्ट से स्टेडियम तक भारत की विविधता ही नजर आई। ट्रम्प परिवार का यहां आना दोनों देशों के लिए घनिष्टता की मिठास दे रहा है। इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते का मतलब भी बहुत गहरा है। ये दुनिया की प्राचीनतम भाषा में से एक संस्कृत का शब्द है। इसका मतलब है कि हम किसी व्यक्ति के भीतर मौजूद आत्मसम्मान का नमन करते हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प आप उस भूमि पर है, जहां 5 हजार साल पुरानी प्लांड सिटी धौलावीरा और लोथल पोर्ट रहा है। आज आप विविधता से भरे भारत में हैं।’’
150 मिनट के दौरे के लिए 25 हजार जवान तैनात
ट्रम्प के 150 मिनट के दौरे के लिए अहमदाबाद में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के 65 एडिशनल सुपरिंटेंड (एसीपी), 200 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और 12 हजार सिटी पुलिस के जवानों को ट्रम्प के काफिले की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वहीं, एनएसजी, सेंट्रल फोर्स, एसपीजी, एलआरडी, एसआरपीएफ और सीआरपीएफ समेत कुल 25 हजार जवान शहर की सुरक्षा संभाल रहे हैं।
स्टेडियम की सुरक्षा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के हवाले
मोटेरा स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम के पास है। अमेरिकी कमांडो मोदी और ट्रम्प के कार्यक्रम के दौरान हर हरकत पर नजर रखेंगे। गुजरात पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे। स्टेडियम के अंदर किसी को खाना और पानी तक ले जाने की अनुमति नहीं है। इस मेगा शो में आने वाले लोग 120 डोर फ्रेम वाले 240 मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
मोटेरा स्टेडियम में 25 बेड का विशेष अस्पताल
आपातकालीन व्यवस्था के तहत मोटेरा स्टेडियम में 25 बिस्तर का विशेष अस्पताल तैयार किया गया है। एक आईसीयू और एक आपातकालीन केंद्र भी है। यहां डोनाल्ड ट्रम्प, मिलेनिया और नरेंद्र मोदी के ब्लड ग्रुप मौजूद हैं। स्टेडियम के हर गेट पर भी मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। 28 पार्किंग ब्लॉक में भी एक-एक मेडिकल टीम तैनात है।