मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है UGC-NET JUNE 2020 का नोटिफिकेशन, यहां जानें हर छोटी-बड़ी डिटेल

UGC NET June 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए नेट और जूनियर रिसर्च स्कॉलर के लिए परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिसमें पहला पेपर सामान्य ज्ञान और दूसरा पेपर आपके विषय पर आधारित होता है.

0 999,119

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जून 2020 में होने वाली UGC- NET परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफ्केशन जारी कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए मार्च रके पहले सप्ताह में यह नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. एनटीए सामान्य: परीक्षा के तीन महीने पहले ही इस परीक्षा का नोटिफिकेशमन जारी कर देता है.

पिछले साल 2019 में जून की परीक्षा के लिए एनटीए ने 1 मार्च 2019 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी नोटिफिकेशन मार्च के पहले सप्ताह में आ जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए नेट और जूनियर रिसर्च स्कॉलर के लिए परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिसमें पहला पेपर सामान्य ज्ञान और दूसरा पेपर आपके विषय पर आधारित होता है.

इस परीक्षा में दोनों पेपर तीन-तीन घंटे के होते हैं. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है. यूजीसी नेट का एग्जाम जून 2019 में 20, 21, 24, 25, 26, 27 औ 28 जून को आयोजित हुए थे. यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए प्रवेश सूचना सितंबर में जारी कर दी गई थी. उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in or ntanet.nic.in. पर जाकर आवेदजन कर सकते हैं.


इतनी चाहिए क्वालिफिकेशन
– जिन उम्मीदवारों ने 55 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग 50 प्रतिशत) अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त की है. वह यूजूसी नेट की परीक्षा देने के लिए पात्र हैं.
– जो उम्मीदवार मास्टर डिग्री के फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं. वह भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.- जिन उम्मीदवारों ने मास्टर डिग्री में अंतिम वर्ष की परीक्षा दे दी और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह इस परीक्षा को दे सकते हैं.

इन खास बातों का रखें ध्यान
– अगर किसी उम्मीदवार ने नेट की परीक्षा पास कर ली ऐऔर मास्टर डिग्री में फेल हो गया तो ऐसे में उम्मीदवार को दो साल के अंदर नेट की परीक्षा पास करनी होगी अन्यथा उम्मीदवीर को नेट में असफल घोषित कर दिया जाएगा.
– जेआरएफ के लिए, उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी / एसटी / ओबीसी, ट्रांसजेंडर, महिलाओं, शोध अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों आदि के लिए आयु में छूट है, सहायक प्रोफेसर परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.