पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर एक और नन ने लगाया आरोप- VIDEO कॉल पर करते थे सेक्स की बातें
जालंधर के रोमन कैथोलिक चर्च के पूर्व प्रमुख बिशप हैं फ्रैंको मुलक्कल (Franco Mulakkal). इससे पहले केरल की एक नन ने भी उन पर यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) के आरोप लगाए थे.
नई दिल्ली. पंजाब के जालंधर में रोमन कैथोलिक चर्च के पूर्व प्रमुख बिशप फ्रैंको मुलक्कल (Franco Mulakkal) पर केरल (Kerala) की एक और नन (Kerala Nun) ने यौन उत्पीड़न (Sexual assault) का आरोप लगाया है. इससे पहले फ्रैंको मुलक्कल पर केरल की ही एक नन यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. उनके अनुसार मुलक्कल ने उनके साथ 2014 से 2016 तक यौन उत्पीड़न किया था. मुलक्कल इस केस में जमानत पर चल रहे हैं.
फ्रैंको मुलक्कल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दूसरी नन मुलक्कल पर चल रहे यौन उत्पीड़न के केस की 14वीं गवाह है. वह उसने पुलिस को दिए बयान में मुलक्कल को आरोप लगाया है कि वह उसे वीडियो कॉल करता था और उनसे आपत्तिजनक बातें करता था. नन के अनुसार फ्रैंको मुलक्कल ने उसके साथ 2015 से 2017 के बीच यौन उत्पीड़न किया.
फ्रैंको मुलक्कल को 2018 में मिली थी जमानत. PIC- file
दूसरी नन के अनुसार मुलक्कल उससे केरल के एक कॉन्वेंट में भी मिला था, जहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई केस नहीं दर्ज किया है क्योंकि नन की ओर से इसकी कोई शिकायत नहीं की गई है.
बता दें कि पहले मामले में मुलक्कल को पुलिस ने 21 सितंबर, 2018 को गिरफ्तार किया था. हालांकि इसके बाद उसे 16 अक्टूबर 2018 को ही जमानत मिल गई थी. केरल पुलिस ने मामले में उसके खिलाफ 1400 पेज की चार्जशीट दायर की थी. चार्जशीट में 83 गवाहों के नाम थे. इस केस के सामने आने के बाद फ्रैंको मुलक्कल को जालंधर में रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था.