निर्भया केस / दोषी विनय ने जेल में दीवार पर सिर पटककर खुद को चोटिल किया, पहले आत्महत्या का प्रयास किया था

घटना के बाद चाराें गुनहगाराें की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ाई गई, सेल के अंदर भी सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे काेर्ट ने चाराें गुनहगाराें विनय, मुकेश, अक्षय और पवन गुप्ता काे 3 मार्च को फांसी देने की तारीख तय की है

0 999,019

नई दिल्ली. निर्भया के गुनहगार विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल के कड़ी सुरक्षा वाले सेल में दीवार पर सिर पटककर खुद को घायल करने की कोशिश की। उसकी हरकत काे देखकर वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियाें ने उसे गंभीर रूप से घायल होने से बचा लिया। घटना के बाद चाराें गुनहगाराें की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। सूत्राें के अनुसार घटना शनिवार की है।

बुधवार काे मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद जेल के अस्पताल से डाॅक्टर काे उसके सेल में ही बुलाया गया। डाॅक्टर ने उसके सिर पर पट्टी की। विनय पहले भी जेल में आत्महत्या की काेशिश कर चुका है। जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि उसे मामूली चोट लगी थी। अगर जरूरत पड़ी तो विनय के सेल के अंदर भी सुरक्षाकर्मी काे तैनात किया जा सकता है। हर दोषी की सुरक्षा पर फिलहाल दो-दो कर्मी तैनात हैं।

चारों गुनहगारों को 3 मार्च को फांसी देने की तारीख तय

विनय की दया याचिका ठुकराने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। पटियाला हाउस काेर्ट ने पिछले दिनों चाराें गुनहगाराें का तीसरा डेथ वॉरंट जारी किया था। इसके मुताबिक विनय, मुकेश, अक्षय और पवन काे 3 मार्च को फांसी देने की तारीख तय की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.