चीन में मौत का आंकड़ा 1900 पार, 72 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के 28 देशों में फैल चुका है. इस जानलेवा वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चीन (China) में मंगलवार को अब तक मरने वालों की संख्या 1900 पहुंच गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 72 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.
-
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1900 पार
-
कोरोना वायरस के 1,886 नए मामले आए सामने, 98 नई मौतों की पुष्टि
-
दुनिया में दहशत, बीजिंग में नहीं होगा जेम्स बांड की फिल्म का प्रीमियर
-
कोरोना की चपेट में आकर वुहान अस्पताल के डायरेक्टर की भी मौत
चीन से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 28 देशों में पैर फैला चुका है. इस घातक वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या सोमवार को 1800 के पार पहुंच गई. यही नहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 71,336 हो गई है. अधिकारियों ने कम महत्व वाले सार्वजनिक स्थानों को बंद करने और बुरी तरह से प्रभावित हुबेई प्रांत में महामारी को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रतिबंध लगाने जैसे कड़े कदम उठाने की घोषणा की है. चीन में 31 प्रांत कोरोना से प्रभावित हैं.
1,886 नए मामले
12,921 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी
China reports 1,886 new confirmed cases of #COVID-19, 98 new deaths https://t.co/fbUKhFqavk pic.twitter.com/CPfPoVtLYd
— China Xinhua News (@XHNews) February 18, 2020
बीजिंग में नहीं होगा ‘No Time To Die’ का प्रीमियर
टल सकता है चीनी संसद का सत्र
दिल्ली में अस्पताल ने बंद की बायोमेट्रिक अटेंडेंस
Coronavirus की वजह से वैश्विक बाजार टूटे, 41 हजार से नीचे गया सेंसेक्स
जापानी क्रूज पर 6 भारतीय संक्रमित
जापान के तट पर खड़े क्रूज डायमंड प्रिंसेस पर फंसे लोगों में से 6 भारतीय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस से पीड़ित 4 भारतीय क्रू मेंबर्स का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है. टोक्यो में भारतीय दूतावास कोरोना वायरस के पीड़ित भारतीयों के संपर्क में है. भारतीय दूतावास ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम लगातार भारतीय मरीजों के संपर्क में हैं जिनकी हमें चिंता है.
चीन में कोरोना वायरस से भारत में महंगी होंगी दवाएं
वुहान से लाए गए 200 से ज्यादा भारतीयों को मानेसर से आज मिलेगी छुट्टी
डायमंड प्रिंसेस शिप पर सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स को 2 हजार आईफोन्स देने का निर्णय
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जापान के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से डायमंड प्रिंसेस शिप पर सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स को 2 हजार आईफोन्स देने का निर्णय लिया गया है. ये आईफोन्स कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को दिए जाएंगे.
बता दें कि 5 फरवरी को जापान के योकोहामा के एक तट पर 14 दिनों के लिए डायमंड प्रिंसेस शिप को अलग खड़ा कर दिया गया है. इस शिप में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मौजूद हैं. इसको लेकर अब एक ताजा मामला सामने आया है. जापान के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबकि शिप में मौजूद हांगकांग का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. इसको लेकर ट्वीट भी किया गया है.
इन आईफोन्स में पहले से एक एप को डाउनलोड कर दिया गया है. इस एप की मदद से शिप में मौजूद लोग किसी भी वक्त डॉक्टर्स की हेल्प के लिए निवेदन कर सकते हैं. साथ ही आईफोन्स में नोटिफिकेशन के जरिए जापान के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा इलाज के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी मिल सकेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन्स में इसके अलावा एप स्टोर से कुछ भी डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा ये दूसरे देशों में भी काम नहीं करेगा. हाल ही में कोरोना वायरस के ओर भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं.