नई दिल्ली: दिल्ली के ऐतिहासिक राम लीला मैदान में आम आदमी पार्टी विधायक दल के नेता अरविंद केजरीवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के भव्य समारोह में दिल्ली के अनेक गणमान्य शख्सियतों के साथ-साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आम जनता भी थी.
विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी की दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनी है. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार राज्य के मुख्य मंत्री बने हैं. साल 2013 में पहली बार अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. दूसरी बार 2015 में वो राज्य के सीएम बने.
शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) के मद्देनजर रामलीला मैदान और उसके आसपास के इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शपथ समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा. वहीं, सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक इलाके में यातायात नियम लागू रहेंगे.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ समेत अर्धसैनिक बलों के 2,000 से 3,000 जवान चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक चैनल के एक संवाददाता और एक कैमरामैन को कार्यक्रम कवर करने की इजाजत होगी. पुलिस ने शुक्रवार को यातायात प्रतिबंध के संबंध में परामर्श जारी किया है.
दिल्ली की गद्दी पर आज अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार केजरीवाल का राजतिलक होने की तैयारी शुरू हो गई है. अरविंद केजरीवाल रामलीला ग्राउंड पहुंच चुके हैं. मंच पर एलजी अनिल बैजल के साथ मनीष सिसोदियो भी मौजूद हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इससे पहले साल 2013 और 2015 में भी केजरीवाल ने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी. शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को केजरीवाल ने अपने संभावित मंत्रियों के साथ डिनर किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विकास के ‘‘रोडमैप’’ पर चर्चा की. वही आतिशी को मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए काम करने वाले को किसी पद की आवश्यकता नहीं है.
Delhi Chief Minister-designate Arvind Kejriwal arrives at Ramlila Maidan for the swearing-in ceremony. pic.twitter.com/Gjyq9mGatT
— ANI (@ANI) February 16, 2020
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में नफरत की राजनीति का कोई स्थान नहीं है. केजरीवाल ने पुरानी टीम में अपने विश्वास को दोहराया है क्योंकि लोग उन पर भरोसा करते हैं.केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता पहुंचे हैं. आजतक से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिसे समारोह में आना होगा वो आएगा. जीत और सफलता का मंत्र होता है कि झुक कर चलें. उन्होंने कहा कि जनता के लिए केंद्र और केजरीवाल सरकार मिलकर काम करें.
केजरीवाल के साथ छह मंत्री लेंगे शपथ
केजरीवाल के साथ छह मंत्री शपथ लेंगे, उनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं. केजरीवाल दोपहर 12.15 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
#WATCH Delhi: An Aam Aadmi Party fan Uday Veer arrives at Ramlila Maidan for Chief Minister-designate Arvind Kejriwal's swearing-in ceremony. pic.twitter.com/X3Ox5NTf2j
— ANI (@ANI) February 16, 2020
मनीष सिसोदिया ने शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की जनता का दिल से आभार जताया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ”आज अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहा हूँ. दिल्ली की जनता का इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से आभार. ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति के लिए जान भी हाज़िर है.” इसके साथ ही सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया जिसमें अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीर ट्वीट की.
…and here is The grand Family..
बुआ, भाई-भाभी, जीजी-जीजाजी, भतीजे-भतीजी, भांजे-भांजी… सब… pic.twitter.com/TSlVKBFGGt
— Manish Sisodia (@msisodia) February 16, 2020
सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम, CCTV और ड्रोन से रखी जाएगी नजर
केजरीवाल से शपथ ग्रहण के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर भी खास एहतियात बरती जा रही है. रामलीला मैदान के आस-पास का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है.
रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस और CRPF के 5 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल होगा. रामलीला मैदान के पास 125 CCTV से निगरानी की जाएगी. एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग होगी.