पंजाब: संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग में जिंदा जले चार बच्चे, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
लौंगोवाल की घटना, वैन में 12 बच्चे सवार थे; जिन 4 बच्चियों की मौत हुई, उनकी उम्र 4-6 साल के बीच पुलिस ने बताया- तीन बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तीन की हालत गंभीर है
संगरूर. यहां के लौंगोवाल में शनिवार दोपहर स्कूल वैन में आग लगने से 4 बच्चियों की जलकर मौत हो गई। वैन में 12 बच्चे सवार थे, जिसमें से 8 बच्चों को बचा लिया गया है। जिन 4 बच्चियों की मौत हुई, उनकी उम्र 4- 6 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने बताया- तीन बच्चों को लौंगोवाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चों की हालत गंभीर है। उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है।
Punjab : sangrur 4 school kids brunt alive after school van catch fire pic.twitter.com/HsMidBGgpd
— satender chauhan (@satenderchauhan) February 15, 2020
स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रही वैन में आग लगने से चार बच्चों के जिंदा जल जाने का दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना पंजाब के संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल की है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बदहवासी की हालत में हैं।
पुलिस ने बताया कि सिमरन पब्लिक स्कूल की मारुति वैन बच्चों को घर छोड़ने लौंगोवाल की तरफ जा रही थी। रास्ते में गांव केहर सिंह वाली के पास वैन में अचानक आग लग गई। वैन में तैनात स्टाफ ने बच्चों को निकालना शुरू किया, लेकिन देखते-देखते ही आग तेजी से फैली, जिसकी चपेट में पूरी वैन आ गई। हादसे में जख्मी बच्चों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
4 बच्चियां हादसे में जल गईं, सभी बच्चियां पहली-दूसरी कक्षा की
एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि 4 बच्चियां हादसे में जल गई हैं। सभी बच्चियां पहली-दूसरी कक्षा की थीं। इनके नाम नवजोत कौर, सिमरनजीत कौर, राध्या रानी और कमलप्रीत कौर के तौर पर हुई है। सुनाम के डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल का रिकार्ड जब्त कर लिया। पुलिस ने स्कूल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल वैन कंडम थी। हालांकि, परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूली वाहनों की जांच की जाती है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को मामले की जानकारी दी गई है। उनकी तरफ से जल्द ही मजिस्ट्रेट लेवल की जांच के आदेश जारी किए जा सकते हैं।