दिल्ली सरकार की मौजूदा कैबिनेट में नहीं होगा कोई बदलाव, पुराने चेहरे ही दोबारा बनेंगे मंत्री

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल समेत सभी मंत्री शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. केजरीवाल की कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी पिछली सरकार में जो मंत्री थी, इस बार भी उन्हें ही मौका दिया जाएगा. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल समेत उनके सात मंत्री शपथ लेंगे. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शपथ लेंगे. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. आज अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही सभी ने केजरीवाल को तीसरा बार मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई.

मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रस्ताव रखा जिसके समर्थन में सभी विधायकों ने सहमति जताई. दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह और पंकज गुप्ता इस बैठक के ऑबजर्वर थे. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस सही विधायकगों ने एक मत से सहमति जताई.

 

16 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण, दिल्ली ने बेटे को जिताया- सिसोदिया
आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा- राजनीति का डेवडेपमेंट मॉडल केजरीवाल जी का मॉडल है. देश के लिए काम करने का मतलब देश के बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम करिए. देशभक्ति का मतलब है कि देश के लोगों के लिए इलाज का इंतजाम कीजिए. साफ पानी उपलब्ध करवाइए.

मनीष सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली के लोगों ने साफ संदेश दिया कि अरविंद केजरीवाल हमारा बेटा है. नफरत की राजनीति की भी कोशिश हुई लेकिन दिल्ली की जनता ने जवाब दिया.” मनीष सिसोदिया ने कहा, ”मैं विधायक दल की बैठक से आ रहा हूं, अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया. 16 फरवरी को रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण होगा. मैं दिल्ली के लोगों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करता हूं.”

 

गौरतलब है कि 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई. साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.