नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में 62 सीटों पर बढ़त बनाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलना तय लग रहा है। हालांकि, उसे 5 सीटों का नुकसान हो रहा है। भाजपा 8 सीटों पर आगे है, यानी पिछली बार से 5 सीटों की बढ़त है। कांग्रेस का लगातार दूसरे चुनाव में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है। पटपड़गंज से उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 12 राउंड की गिनती तक पीछे चले और 13वें राउंड में आगे हुए। उन्होंने अपनी जीत पर कहा कि भाजपा ने नफरत की राजनीति की, पर दिल्ली ने काम करने वालों को चुना। राजिंदर नगर से बढ़त हासिल करने वाले आप प्रत्याशी राघव चड्ढा ने कहा- लोगों ने साबित कर दिया कि दिल्ली का बेटा आतंकवादी नहीं, बल्कि सच्चा राष्ट्रवादी है। वह राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रहा है। जो काम वह कर रहा है, वह उसकी देशभक्ति साबित करता है। भाजपा जो कर रही है, वह देशभक्ति नहीं है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता का अभिवादन किया. ‘आप’ की जीत के बाद दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर से अरविंद केजरीवाल ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए कहा कि दिल्लीवालों ने गजब कर दिया. दिल्लीवालों आई लव यू.
अरविंद केजरीवाल ने कहा ये केवल दिल्ली नहीं बल्कि भारत माता की जीत है. ये नई तरह की राजनीति है, सभी दिल्ली वासियों का शुक्रिया अदा करता हूं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आम आदमी पार्टी पर तीसरी बार भरोसा किया.
‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह भगवान हनुमान का दिन है, जिन्होंने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है. हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच वर्षों तक लोगों की सेवा करते रहें. केजरीवाल ने कहा कि नतीजों से दिल्ली की जनता ने देश को संदेश दिया, दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से हमें इतनी सीटें दी हैं हम मिलकर 5 साल बहुत मेहनत करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है ‘काम की राजनीति’. ये देश के लिए बहुत शुभ संकेत है. मैं आप के सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने पूरे मन से पार्टी को जिताने के लिए काम किया. दिल्ली वालों ने गजब कर दिया.
#WATCH: Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal addresses the party workers. #DelhiElectionResults https://t.co/CfeNtzk8LZ
— ANI (@ANI) February 11, 2020
70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को 62.59% वोट डाले गए थे। भाजपा 22 साल और कांग्रेस 7 साल से सत्ता से दूर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं। वे पहली बार 2013 में 48 दिन इस पद पर रहे, फिर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने दूसरी बार 14 फरवरी 2015 को सत्ता संभाली थी।
- 13 राउंड तक पीछे रहे मनीष सिसोदिया 13वें राउंड की गिनती के बाद आगे हुए। उन्होंने तीसरी बार एमएलए बनने पर खुशी जाहिर की।
- राजेंद्र नगर से आम आदमी प्रत्याशी राघव चड्ढा और आतिशी मर्लेना कालकाजी से जीतीं।
- अरविंद केजरीवाल दोपहर 3 बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करेंगे।
- अरविंद केजरीवाल ने आप की बढ़त का जश्न पत्नी के बर्थडे के साथ मनाया। उनकी पत्नी सुनीता का आज जन्मदिन है। केजरीवाल ने उन्हें केक खिलाया।
नतीजों के दिन दिल्ली सबसे तेज, 21 मिनट में 70 सीटों की तस्वीर साफ हुई
डाक मत पत्रों की गिनती के बाद मंगलवार सुबह टीवी चैनलों के रुझानों में शुरुआती 15 मिनट में ही यह तय हो गया था कि आप की जीत पक्की है। इसके बाद अगले 7 मिनट में यानी 8 बजकर 21 मिनट पर सभी 70 सीटों के रुझान आ गए और आप ने 50+ सीटों पर लीड बना ली।
ट्रेंड्स कायम, एग्जिट पोल भी सही साबित हो रहे
ट्रेंड्स: दिल्ली में जब भी वोटिंग कम होती है तो सरकार नहीं बदलती। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में 62.59% वोट डाले गए। यह पिछली बार के मुकाबले करीब 5% कम हैं। इस बार भी केजरीवाल की सरकार की वापसी तय है। 2003 में 53% और 2008 में 58% वोटिंग हुई थी। इन दोनों ही चुनावों में सरकार नहीं बदली थी। 2013 में दिल्ली के लोगों ने उस वक्त तक की सबसे ज्यादा 65.63% वोटिंग की थी। जब नतीजे आए, तो 15 साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस की विदाई हो गई। 2015 के चुनाव में अब तक का सबसे ज्यादा 67.12% मतदान हुआ। 70 में से 67 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती थीं।
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स: वोटिंग के बाद दिल्ली में एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए। 7 एग्जिट पोल में आप को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जाहिर किया गया। पोल ऑफ पोल्स में आप को 55, भाजपा को 14 और कांग्रेस को 01 सीटें दी गई थीं। पोल ऑफ पोल्स रुझानों के काफी करीब है।
#WATCH Delhi: AAP chief Arvind Kejriwal at the party office says, "Dilli walon ghazab kar diya aap logon ne! I love you." #DelhiElectionResults pic.twitter.com/8LeW9fr4EL
— ANI (@ANI) February 11, 2020
दिल्ली की ओखला सीट से AAP के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने ट्विटर पर दावा किया है कि वह 11 राउंड के बाद करीब 65546 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव प्रचार में भाजपा आगे, पर आप का ‘टीना’ फैक्टर भारी पड़ा
14 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद 23 दिनों के भीतर भाजपा के 100 नेता चुनाव प्रचार में उतारे। शाह-मोदी समेत 40 स्टार प्रचारकों ने प्रचार किया। 4500 नुक्कड़ सभाएं कीं। शाह तो अधिसूचना के भी 25 दिन पहले से प्रचार में जुटे थे। उधर, केजरीवाल ने 39 स्टार प्रचारक उतारे। 3 बड़े रोड शो और छोटी जनसभाएं कीं, पर वे भारी पड़ते दिख रहे हैं।
भाजपा ने 2019 का लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के ही चेहरे पर लड़ा और उसे 303 सीटें मिलीं। आप ने इसी से सबक लिया। जिस तरह भाजपा ने प्रचारित किया था कि मोदी के सिवाय देश में कोई विकल्प नहीं है, उसी तरह आप ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह प्रचारित किया कि केजरीवाल के सिवाय कोई विकल्प नहीं है। इसे ‘टीना’ यानी देयर इज नो अल्टरनेटिव (TINA) फैक्टर कहते हैं। आप का प्रचार इसी पर केंद्रित रहा।
भाजपा ने 36 साल पुराना अनुच्छेद 370 हटाने का वादा पूरा किया, पर 4 में 3 चुनाव हारी
भाजपा ने पहला चुनाव 1984 में लड़ा था। तब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाने का वादा किया था। 5 साल बाद 1989 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और यूनिफॉर्म सिविल कोड भी भाजपा के मूल वादों की फेहरिस्त में जुड़ गया। दोनों ही वादे पूरे हो चुके हैं। लेकिन, इन्हें पूरा करने के बाद हुए चार में से तीन विधानसभा चुनाव में भाजपा हार चुकी है। महाराष्ट्र में भाजपा सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बावजूद विपक्ष में बैठी। हरियाणा में जजपा की मदद से सरकार बनानी पड़ी। झारखंड में हार गई और दिल्ली भी।
2 साल में एनडीए ने 7 राज्यों में सत्ता गंवाई
भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए पिछले दो साल में सात राज्यों में सत्ता गंवा चुका है। दिल्ली समेत 12 राज्यों में अभी भी भाजपा विरोधी दलों की सरकारें हैं। एनडीए के पास 16 राज्यों में ही सरकार है। इन राज्यों में 42% आबादी रहती है।
हनुमान जी ने मंगलवार को दिल्ली पर कृपा बरसाई, उसके लिए उनका आभार-अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया. ये हर उस परिवार की जीत है जिसे 24 घंटे बिजली मिल रही है, जिसके बच्चों को स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिल रही है. ये हर उस परिवार की जीत है जो मानता है कि विकास के काम होने चाहिए. दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि वोट उसी को मिलेगा जो मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा, अच्छे स्कूल बनवाएगा. लोगों के लिए 24 घंटे बिजली-पानी की व्यवस्था कराएगा.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया है कि वो सरकार के लिए वोट करेगी जो स्कूल बनवाएगी, विकास के काम करेगी और लोगों की जरूरतों पर ध्यान देगी.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी दिल्लीवासियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है.अरविंद केजरीवाल ने मंच पर पहुंचते ही भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे लगाए.
11 राउंड पूरे होने के बाद 65546 वोट से आगे हूँ।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) February 11, 2020
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आम आदमी पार्टी अभी 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर आगे चल रही है. AAP को अभी तक 52.6 फीसदी वोट प्रतिशत मिले हैं, लेकिन भाजपा को 39.7 फीसदी मत मिले हैं.
दिल्ली की पटपड़गंज सीट से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर अभी तक तीन राउंड की गिनती हुई है और मनीष सिसोदिया करीब 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.