दुनिया के प्रतिष्ठित 92वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स की शुरुआत जारी है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में अवॉर्ड्स की घोषणा हो रही है. इस दौरान क्विंटीन टैरेंटीनो की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलिवुड’ में बेहतरीन अभिनय के लिए ब्रैड पिट बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का ऑस्कर मिला है, जबकि लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गईं. वहीं फिल्म 1917 को बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया है. इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4’ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला. एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सर’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है.
Brad Pitt backstage, just moments after winning the Oscar for Best Supporting Actor. #Oscars pic.twitter.com/0vXToWTAgq
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बता दें कि ब्रैड पिट को पहली बार ऑस्कर सम्मान से नवाज़ा गया है.बैड पिट के अलावा इस बार का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए टॉम हैंक्स, एंथनी हॉपकिन्स, जोए पेस्की और अल पचीनो का नाम भी नॉमिनेटेड था. ऑस्कर के नाम का ऐलान होते ही ब्रैड से सबसे पहले लियोनार्डो डि कैप्रियो के गले लगाया. ऑस्कर जीतने के बाद ब्रैड ने सभी को धन्यवाद दिया. इस अवॉर्ड के लिए सबसे पहले उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर क्विंटीन टैरेंटिनो को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने अपना अवॉर्ड अपने बेटे को डेडिकेट किया.
पहली साउथ कोरियन फिल्म को मिला ऑस्कर
इस बार के ऑस्कर में कई नए इतिहास रचे जा रहे हैं. साउथ कोरियन स्क्रिप्टराइटर बोंग जून हो और हान जिन हो की फिल्म पैरासाइट को बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ कोरियन फिल्म ने ऑस्कर पर कब्जा किया है. बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए पैरासाइट के साथ ही मैरिज स्टोरी, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी फिल्मों के नॉमिनेट किया गया था.
लॉरा डर्न ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर
अभिनेत्री लॉरा डर्न ने फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता है. इस श्रेणी में मार्गेट रॉबी, फ्लोरेंस पग, स्कारलेट जोहानसन और कैथी बेट्स जैसी अभिनेत्रियां शामिल थीं. डर्न आज अपना बर्थडे मना रही हैं. उन्होंने अपनी ऑस्कर स्पीच में कहा कि वे इससे बेहतर बर्थ डे गिफ्ट की उम्मीद नहीं कर सकती थीं.
पैरासाइट को बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर मिला है.
Look who stopped by the #Oscars Thank You Cam: @LauraDern pic.twitter.com/vrKsqteniH
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
जोजो रैबिट को मिला बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड
नाजी जर्मनी पर आधारित सैटायर फिल्म जोजो रैबिट को बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. ताईका वेटटी ने इस फिल्म का निर्देशन दिया है. बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए जोजो रैबिट के अलावा जोकर और लिटिल वीमेन और दि आयरिशमैन जैसी फिल्मों को भी रखा गया था.
The Neighbors’ Window को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड
डायरेक्टर मार्शल की फिल्म The Neighbors’ Window को बेस्ट लाइव शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म ने ब्रदरहुड और फुटबॉल क्लब को पीछे छोड़कर ऑस्कर पर कब्जा जमाया है. इसी तरह बारबरा लिंग को फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया है. बारबरा लिंग के साथ ही नैन्सी हाई को बेस्ट सेड डेकोरेशन का ऑस्कर दिया गया है.
जैकलीन डुरेन को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए मिला ऑस्कर
फिल्म ‘लिटिल वीमेन’ के लिए जैकलीन डुरेन को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉड दिया गया है. इस फिल्म को 6 कैटेगिरी नॉमिनेट किया गया था. फिल्म लिटिल वीमेन को बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है.
गौरतलब है कि इस साल ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर का हिस्सा नहीं हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रियंका ने पहले ही बताया था कि वह इस बार ऑस्कर अवॉर्ड का हिस्सा नहीं होंगी. उन्होंने कहा था कि वह आम लोगों की तरह ही अपने घर से ही इस अवॉर्ड को देखेंगी.