दिल्ली / उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी गिरफ्तार, सीबीआई ने 2 लाख रु. रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

आरोपी गोपाल कृष्ण माधव को 2015 में मनीष सिसोदिया का ओएसडी बनाया गया था अधिकारियों के मुताबित, अभी घूसकांड में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई

0 999,098

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले सीबीआई ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार रात दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी है। इसके बाद सीबीआई हेडक्वार्टर में उससे लंबी पूछताछ हुई। हालांकि, अभी घूसकांड में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी का नाम गोपाल कृष्ण माधव है। उसे 2015 में सिसोदिया का ओएसडी बनाया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने उसे देर रात जाल बिछाकर घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। तब वह जीएसटी से जुड़ा एक मामला रफादफा करने के एवज में 2 लाख रुपए ले रहा था।

दिल्ली चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान होना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया। अब भाजपा-कांग्रेस और आप के प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटर्स से संपर्क कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.