Valentine Day 2020: डोमिनोज ने बनाया पिज्जा स्लाइस डायमंड रिंग, पाने के लिए करना होगा ये खास काम

पिज्जा स्लाइस के आकार की इस रिंग पर एक कैरेट से ज्यादा वजनदार डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत अच्छे खासे लोगों के जेब से बाहर है.

0 999,047

इस साल वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर डोमिनोज ऑस्ट्रेलिया (Domino’s Australia) ने प्यार करने वाले कप्लस के लिए एक अनोखा गिफ्ट पेश किया है. इस गिफ्ट के तहत एक लकी पिज्जा लवर को $9,000 (करीब 65 लाख रुपए) की एंगेजमेंट रिंग दी जाएगी. इस खास एंगेजमेंट रिंग को डोमिनोज ने पिज्जा के स्लाइस के आकार के रूप में ही डिजाइन किया है. इसे बनाने में ‘चीज’ और ‘पेपेरोनी’ रूबीज का इस्तेमाल किया गया है. यह रिंग इस वैलेंटाइन डे के मौके पर किसी लकी लड़की के हाथों में पहना दी जाएगी.

Image result for डोमिनोज ने बनाया पिज्जा स्लाइस डायमंड रिंग

रिंग को पाने के लिए 30 सेकंड का वीडियो बनाना होगा
पिज्जा स्लाइस के आकार की इस रिंग पर एक कैरेट से ज्यादा वजनदार डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत अच्छे खासे लोगों के जेब से बाहर है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस रिंग को पाने के लिए सभी प्रतिभागियों को एक 30 सेकंड का वीडियो बनाना होगा जिसमें उन्हें ये बताना होगा कि वह अपनी एंगेजमेंट में डोमिनोज के पिज्जा को किस तरह से शामिल करेंगे.

सीक्रेट तरीके से विनर के नाम की होगी घोषणा

इसके लिए प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वीडियोज भेजने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2020 है. 14 फरवरी 2020 को सीक्रेट तरीके से विनर के नाम की घोषणा की जाएगी ताकि कपल के लिए सरप्राइज बना रहे. आपको बता दें कि डोमिनोज के इस पिज्जा रिंग को लेकर ट्विटर पर मीम्स और जोक्स बनाए जा रहे हैं.

बन रहे जोक्स और मीम्स

एक यूजर ने लिखा है- मुझे उम्मीद है कि मैं ही जीतूंगा. मैं पिछले 9 साल से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हूं पर अब तक उसे कोई रिंग देने में सक्षम नहीं हो पाया. यह पिज्जा रिंग मेरी मदद करेगा और हमारे रिश्ते को खास बनाएगा क्योंकि हमें पिज्जा खाना पसंद है और हम भूखों की तरह पिज्जा खा जाते हैं. वहीं पिज्जा रिंग के बारे में एक और यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है रिंग के स्लाइस के ऊपर एक पाइनएप्पल का टुकड़ा भी होना चाहिए था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.