शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शख्स कपिल गुर्जर और बुर्का पहनकर शाहीन बाग जाने वालीं गुंजा कपूर को लेकर AAP और बीजेपी समर्थक सोशल मीडिया पर भिड़ गए. असल में गुंजा बुधवार को शाहीन बाग गई थीं. उन्होंने बुर्के में कैमरा छिपा रखा था. स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं के संग गुंजा की कुछ फोटोज सामने आईं तो यूजर्स सवाल उठाने लगे.
इससे पहले शाहीन बाग में एक फरवरी को कपिल गुर्जर नाम के युवक ने गोली चलाई थी. मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि कपिल ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. पुलिस ने कपिल के फोन से उस फोटो को रिकवर करने का दावा किया, जिसमें कपिल आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ दिख रहा है. इसी वजह से गुंजा की फोटो बीजेपी नेताओं के साथ सामने आने पर दोनों पार्टियों के समर्थक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए.
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं संग कपिल की फोटो सामने आने के बाद काफी लोगों ने गोली-बारी की घटना से AAP को जोड़ा था और पार्टी से सवाल पूछे थे. इसी तरह गुंजा की फोटो को ट्वीट करते हुए भी लोगों ने सवाल उठाए.
AAP से जुड़े अभिजीत ने ट्वीट करके लिखा कि शाहीन बाग में पकड़ी गईं गुंजा को पीएम मोदी फॉलो करते हैं. गुंजा की तस्वीर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ भी है. क्या कपिल गुर्जर की फोटो वाली थ्योरी यहां भी अप्लाई की जाएगी? कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन में कई धर्मों के लोग शामिल होते रहे हैं. ऐसे में गुंजा को वहां जाने के लिए बुर्का पहनने की क्या जरूरत थी?बता दें कि ट्विटर पर गुंजा ने खुद को एनालिस्ट और लेखिका बताया है. बुधवार को वह शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच बैठकर उनसे कुछ सवाल कर रही थीं. तभी प्रदर्शनकारी महिलाओं को उन पर शक हुआ और उनकी तलाशी ली गई.
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह भी सवाल पूछा कि आखिर गुंजा की गलती क्या है? क्या बुर्का पहनना अपराध है या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग करना? लोगों ने यह भी लिखा कि गुंजा को परेशान किया गया.