Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है. माहौल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे इस मतदान की सुरक्षा के लिए लगभग 90 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है. जिसमें से 50 हजार जवान दिल्ली पुलिस के रहेंगे जबकि अन्य जवानों में अर्धसैनिक बलों की कंपनियां, विभिन्न राज्यों से बुलाए गए होमगार्ड व अन्य पुलिस बल शामिल रहेंगे.
48 घण्टे पहले पुलिस अपनी निगरानी में ले लेगी पोलिंग बूथ
पुलिस के अनुसार दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के 48 घंटे पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सभी पोलिंग बूथ को अपने कब्जे में ले लेगी. पुलिस के अलावा सीआरपीएफ भी पोलिंग बूथ पर तैनात रहेगी और बाहर से बुलाए गए होमगार्ड के जवान भी पुलिस व पब्लिक की सहायता के लिए तैनात रहेेंगे.
अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियों को किया जा रहा है तैनात
पुलिस के अनुसार चुनावों के चलते राजधानी दिल्ली में लगातार रैलियां रोड शो आदि जारी है. सुरक्षा के लिहाज से जहां दिल्ली पुलिस के लगभग 50 हजार जवान पहले से ही चुनावी ड्यूटी में तैनात हैं, तो वहीं अर्ध सैनिक बलों की डेढ़ सौ कंपनियां पुलिस को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.
इसके अलावा 8 फरवरी से पहले दिल्ली पुलिस को 40 और कंपनियां मिलने जा रही हैं. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां तैनात रहेंगी. अगर एक कंपनी की बात करें तो उसमें लगभग 100 जवान होते हैं. इस लिहाज से दिल्ली में चुनावों के दौरान 19000 अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे. लगभग इतनी ही संख्या होमगार्ड के जवानों की भी रहेगी, जिनमें न केवल दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों के होमगार्ड भी शामिल रहेंगे.
शाहीन बाग व अन्य धरने वाले इलाकों के लिए किए गए हैं विशेष बंदोबस्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार शाहीन बाग और कुछ अन्य इलाके जैसे सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद आदि सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं. वजह है यहां चल रहे प्रदर्शन जो लगभग 40 से 50 दिनों से लगातार जारी हैं और सीएए के खिलाफ किए जा रहे हैं. चुनावी मौसम में किसी तरह का कोई उपद्रव या बवाल न हो और मतदान के दिन कोई भी शरारती तत्व माहौल को बिगाड़ने में सफल न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर आरएस कृष्णय्या का कहना है कि शाहीन बाग और जामिया इलाके के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बेहतर इंतजाम किए हैं. मतदान के दिन मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक रास्ते आदि तैयार किए गए हैं. सभी पोलिंग बूथ की सुरक्षा का जायजा लिया जा चुका है और वहां पर उचित सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. संवेदनशील पोलिंग बूथ की बात करें तो ऐसे सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी और इसकी मॉनिटरिंग पुलिस द्वारा की जाएगी..
अब तक 450 से ज्यादा अवैध हथियार पकड़े जा चुके हैं
पुलिस के अनुसार चुनावों को ध्यान में रखते हुए अवैध हथियारों और शराब की तस्करी करने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यही कारण है कि पुलिस अभी तक 454 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद कर चुकी है और इस संबंध में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है और 900 से ज्यादा लोगों को शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी. अलर्ट है और चुनावों के दौरान कहीं कोई आतंकी गतिविधि या घटना ना हो इसको लेकर स्पेशल सेल. समय-समय पर. अपनी जांच कर रही है.