लाइव: पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। लाइव सुनें 9345014501 पर। #DilliChaleModiKeSaath https://t.co/xePdSfNicm
— BJP (@BJP4India) February 4, 2020
PM Modi Rally Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के मद्देनजर द्वरका में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन कि शुरुआत में कहा कि यह भीड़ बतला रही है कि बीजेपी के पक्ष में माहौल है. पीएम मोदी ने कहा कि वोटिंग से 4 दिन पहले बीजेपी के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है. कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में ये साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं.
दिल्ली के ये चुनाव, इस दशक का पहला चुनाव है।
ये दशक, भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी।
आज एक तरफ इन फैसलों को लेने वाला पक्ष है और दूसरी तरफ इन फैसलों के खिलाफ खड़ा विपक्ष है: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/X9237zpYAZ
— BJP (@BJP4India) February 4, 2020
पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय योजनाओं में रोड़े अटकाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश के हित में इस बार एकजुट, एक स्वर, पूरी ताकत के साथ हमें खड़े होना है. दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए. दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए.
वोटिंग से 4 दिन पहले भाजपा के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है।
कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में ये साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/pVGTfLOOJt
— BJP (@BJP4India) February 4, 2020
पीएम ने कहा, ”दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए. दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए.”
दिल्ली में ऐसी बेदर्द सरकार बैठी है जिसे दिल्ली वालों की जिंदगी की परवाह नहीं है।
दिल्ली के बेघर लोगों का क्या अपराध है कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत अपना घर नहीं मिलता?: पीएम मोदी #DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/VWeXEJxpPn
— BJP (@BJP4India) February 4, 2020
पीएम ने कहा कि दिल्ली को बदलने के लिए राष्ट्रहित के भाव को बुलंद रखने के लिए आपके इस जोश और जुनून को मैं आदर पूर्वक नमन कर करता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के ये चुनाव, इस दशक का पहला चुनाव है. ये दशक, भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को लागू करने से दिल्ली सरकार ने मना कर दिया है. दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता?