AAP घोषणापत्र LIVE: 200 युनिट फ्री बिजली जारी रहेगी, घर-घर डिलिवर होगा राशन कार्ड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

0 998,998

नई दिल्लीदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज आम आदमी पार्टी अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.

आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में क्या-क्या है?

  • हर घर सीधे राशन कार्ड पहुंचाएंगे, गारंटी कार्ड भी घोषणापत्र का ही हिस्सा होगा.
  • दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे और प्रदूषण कम करेंगे.
  • 200 युनिट फ्री बिजली की व्यवस्था जारी रहेगी.
  • गली-गली में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.
  • दिल्ली मेट्रो को 500 किलोमीटर से आगे बढ़ाया जाएगा.
  • यमुना नदी को खूबसूरत बनाएंगे.
  • आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी.
  • आप ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा.

दिल्ली के लिए AAP के वादे…

  • महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन
  • दिल्ली जनलोकपाल बिल
  • दिल्ली स्वराज बिल
  • हर घर पर राशन की डिलीवरी
  • एक सीनियर सिटीजन को तीर्थयात्रा
  • स्कूल पाठ्यक्रम में देशभक्ति
  • युवाओं के लिए अंग्रेजी बोलने का कोर्स
  • सफाईकर्मियों की नियुक्ति
  • ट्रेडर्स पर नहीं पड़ेंगे छापे
  • 24 घंटे खुलेंगे बाजार

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.