NRC पर सरकार का बड़ा बयान, लोकसभा में कहा- राष्ट्रीय स्तर पर NRC लाने पर नहीं हुआ कोई फैसला

लोकसभा में सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है? राय ने कहा, ‘‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.’’

नई दिल्ली: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी को लेकर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच एनआरसी को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा बयान दिया है. सरकार ने लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए एनआरसी पर कहा है कि अभी तक एनआरसी तैयार करने पर कोई निर्णय नहीं किया गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में लिखित जवाब में ये बात कही है.

पूरे देश में एनआरसी लाने पर पूछा गया था सवाल

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. राय ने कहा, ‘‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.’’ सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.