नई दिल्ली: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी को लेकर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच एनआरसी को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा बयान दिया है. सरकार ने लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए एनआरसी पर कहा है कि अभी तक एनआरसी तैयार करने पर कोई निर्णय नहीं किया गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में लिखित जवाब में ये बात कही है.
Opposition MPs raise slogans against the Citizenship Amendment Act (CAA) and National Register of Citizens (NRC) in Rajya Sabha. pic.twitter.com/LxBFd7QVMd
— ANI (@ANI) February 4, 2020
पूरे देश में एनआरसी लाने पर पूछा गया था सवाल
MoS Home Nityanand Rai in a written reply to a question in Lok Sabha: Till now, the government has not taken any decision to prepare National Register of Indian Citizens (NRIC) at the national level. pic.twitter.com/e3OarkJv9x
— ANI (@ANI) February 4, 2020
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. राय ने कहा, ‘‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.’’ सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है?