अलविदा कोबे ब्रायंट: कभी हार न मानने के जज्बे ने उन्हें बनाया ‘दिग्गज’, जानें कैसे लोगों के दिलों में बसे
ब्रायंट ने शाकिल ओ नील के साथ मिलकर लेकर्स को 2000, 2001 और 2002 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. ब्रायंट की अगुवाई में अमेरिका की ओलंपिक टीम ने 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे. इससे वह वैश्विक हस्ती बन गये थे.
वाशिंगटन: कभी हार न मानने के जज्बे, कड़ी प्रतिस्पर्धा और सटीकता के कारण कोबे ब्रायंट एनबीए के दिग्गज बने और वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए, जिसने नेशनल बास्केटबॉल लीग की नई पीढ़ी और दुनिया भर के फैन्स को प्रेरित किया. ब्रायंट की कल 41 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. आज पूरी दुनिया उनकी जाने पर आंसू बहा रही है. हर कोई उनकी उपलब्धियों को याद कर शोक मना रहा है.
23 साल की उम्र में 3 खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
कोबे ब्रायंट लॉस एंजिलिस लेकर्स के साथ 20 साल तक जुड़े रहे और इस दौरान उनकी टीम ने पांच एनबीए खिताब जीते. कोबे बीन ब्रायंट पूर्व एनबीए खिलाड़ी जो ‘जेलीबीन’ ब्रायंट के बेटे थे. उनका 23 अगस्त 1978 को फिलाडेल्फिया में जन्म हुआ था. ब्रायंट ने शाकिल ओ नील के साथ मिलकर लेकर्स को 2000, 2001 और 2002 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. इस तरह से वह 23 साल की उम्र में तीन खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.
बीजिंग और लंदन ओलंपिक के बाद बने वैश्विक हस्ती
इसके बाद ओ नील ने ब्रायंट के साथ झगड़े के कारण लेकर्स को छोड़ दिया. इससे ब्रायंट का खेल भी प्रभावित हुआ और इसके बाद स्पेन के पाउ गैसोल के आने तक उनकी टीम कोई खिताब नहीं जीत पायी. ब्रायंट की अगुवाई में लेकर्स ने 2009 और 2010 में खिताब जीते. बाद में उनकी ओ नील से सुलह हो गयी थी. ब्रायंट की अगुवाई में अमेरिका की ओलंपिक टीम ने 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे. इससे वह वैश्विक हस्ती बन गये थे.
उन्होंने कई शानदार प्रदर्शन किये लेकिन 22 जनवरी 2006 को टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भुला सकता जब उन्होंने 81 अंक बनाये. उनसे अधिक अंक केवल विल्ट चैंबरलेन (100 अंक) ने 1962 में बनाये थे. यही नहीं 2016 में 37 साल की उम्र में उन्होंने एनबीए के अपने अंतिम मैच में भी उटाह के खिलाफ 60 अंक बनाये थे.
‘बास्केटबॉल मेरा जीवन है’
ब्रायंट ने कहा था, ‘‘मैं इस खेल की हर चीज को पसंद करता हूं. मेरे लिए, यह जीवन का हिस्सा नहीं है, यह जीवन है, और यह मेरा एक हिस्सा है.’’ अपने चमकदार करियर में ब्रायंट ने कुल 33,643 अंक बनाये. उन्हें 18 बार एनबीए ऑल स्टार चुना गया. ब्रायंट को 2008 में एनबीए का सबसे उपयोगी खिलाड़ी चुना गया था. संन्यास लेने के बाद ब्रायंट ने बच्चों के लिये पुस्तकें लिखी. ‘डियर बॉस्केटबॉल’ फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी थी. इसे पिछले साल एनीमेशन के लिये सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का अकादमी पुरस्कार मिला था.
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की लॉस एंजिलिस में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई. वह 41 वर्ष के थे. ब्रायंट के निधन से खेल जगत में मायूसी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने कोबी ब्रायंट की मौत पर दुख जताया है.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा , ”इस खबर से गहरे सदमे में हूं. बचपन की ऐसी कई यादें हैं जब मैं इस ‘जादूगर’ को कोर्ट में खेलते हुए देखने के लिए सुबह उठता था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे. श्रद्धांजलि.”
रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कोबी और उनकी बेटी की तस्वीर को शेयर कर लिखा, “खेलजगत के लिए दुखभरा दिन है. महानतम प्लेयर्स में से एक इतनी जल्दी विदा हो गया. कोबी ब्रायंट, उनकी बेटी और हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि.”
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर अचानक क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में अचानक हवा में ही आग लग गई. जिसके बाद वह चक्कर खाता हुआ नीचे आ गिरा और सभी लोगों की मौत हो गई. जो हेलीकॉप्टर क्रैस हुआ है वह कोबी का अपना पर्सनल हेलीकॉप्टर था. फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि आग कैसे लगी लेकिन इसकी जांच शुरू हो गई है.
स्टार खिलाड़ी थे कोबी ब्रायंट
कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) में 20 साल रहे और इस दौरान 5 चैंपियनशिप्स अपने नाम कीं. 18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया. साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएसए टीम के लिए दो स्वर्ण पदक भी जीता था.
दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, ट्रंप-ओबामा ने जताया शोक
रिटायर्ड बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट की दुर्घटना में मौत हो गई है. रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत हुई है. यह हादसा कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हुई जिसमें कोबी ब्रायंट समेत 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. बता दें कि कोबी ब्रायंट बास्केटबॉल की दुनिया में सबसे बड़े नामों में एक हैं. उनके निधन से फैन्स के बीच शोक की लहर छा गई है.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर अचानक क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में अचानक हवा में ही आग लग गई. जिसके बाद वह चक्कर खाता हुआ नीचे आ गिरा और सभी लोगों की मौत हो गई. जो हेलीकॉप्टर क्रैस हुआ है वह कोबी का अपना पर्सनल हेलीकॉप्टर था. फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि आग कैसे लगी लेकिन इसकी जांच शुरू हो गई है.
Kobe Bryant, despite being one of the truly great basketball players of all time, was just getting started in life. He loved his family so much, and had such strong passion for the future. The loss of his beautiful daughter, Gianna, makes this moment even more devastating….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 26, 2020
ओबामा और ट्रंप ने जताया शोक
कोबी ब्रायंट की मृत्यु पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा4 ने भी शोक जताया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के बाद भी वे अपने जीवन की शुरुआत कर रहे थे. वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे. वह भविष्य के लिए आशावान थे. उनकी बेटी गियाना की मौत इस घटना को और ज्यादा दुखद बना देती है.
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ने कहा कि कोबी ब्रेयांट महान थे. वे अपनी ज़िंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे थे. एक अभिभावक के तौर पर गियाना की भी मौत हमारे लिए भी दिल तोड़ने वाली है.
स्टार खिलाड़ी थे कोबी ब्रायंट
कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) में 20 साल रहे और इस दौरान 5 चैंपियनशिप्स अपने नाम कीं. 18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया. साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएसए टीम के लिए दो स्वर्ण पदक भी जीता था.