केरल / मुख्यमंत्री बोले- गोलवलकर ने हिटलर की तर्ज पर दुश्मन को मारने के तरीके बताए, संघ की इन्हीं नीतियों से मोदी कानून बना रहे

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा- हम राज्य में ऐसा कोई भी कानून लागू नहीं करेंगे, जिसके पीछे संघ हो विजयन ने कहा- नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए हो रहा

0 999,028

तिरुवंतपुरम. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि राज्य में ऐसा कोई कानून लागू नहीं किया जाएगा, जिसके पीछे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ हो। संघ के पूर्व प्रमुख गोलवलकर ने अपनी किताब में हिटलर की तर्ज पर दुश्मनों को खत्म करने के तरीके बताए हैं। संघ की ऐसी नीतियों के कारण मोदी सरकार इस तरह के कानून लागू कर रही है। सीएए के विरोध में हर तबके के लोग शामिल हो गए हैं। यह विरोध संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए है।

विजयन ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि एनआरसी पूरे राज्य में लागू नहीं की जाएगी। 2014 से एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं की गई थी। अब गृह मंत्री अमित शाह ने कह रहे हैं कि इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।’’ विजयन के मुताबिक, हमारे देश में कोई भी काम संवैधानिक तरीके से होना चाहिए। हम इस कानून के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

पंजाब में भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास

विजयन ने सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था। वहीं, पिछले हफ्ते इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गई थी। केरल सरकार ने कहा था- यह कानून देश की धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाला है। केरल के अलावा पंजाब विधानसभा ने भी सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पास किया है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे गैर-भाजपा शासित राज्य पहले ही इसे अपने यहां लागू नहीं करने की बात कह चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.