दिल्ली चुनाव / भाजपा के 57 प्रत्याशी घोषित, पिछली बार हारे 27 को फिर मौका मिला; आप के बागी कपिल मिश्रा को भी टिकट

4 महिलाओं को टिकट दिए, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी का ऐलान नहीं दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा, नतीजे 11 फरवरी को आएंगे

नई दिल्ली. भाजपा ने शुक्रवार को 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। करावल नगर से आप के मौजूदा विधायक कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट दिया गया है। नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की गई है। भाजपा ने 4 महिलाओं को टिकट दिया है। इनमें विभा गुप्ता, लता सोढ़ी, शिखा राय और किरण वैद्य का नाम शामिल। पिछली बार हारे 27 प्रत्याशियों को दोबारा टिकट दिया गया है। 2015 में जीते तीनों विधायकों को टिकट मिला है। पिछले विधानसभा चुनाव में  रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान और विश्वास नगर से ओपी शर्मा को जीत मिली थी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि बचे हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। प्रत्याशियों के नाम गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली बैठक में तय किए गए।  आम आदमी पार्टी (आप) पहले ही सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 11 तारीख को आएंगे।

उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभा सीट उम्मीदवार नया/पुराना चेहरा
नरेला नील दमन खत्री पिछली बार हारे
तिमारपुर सुरेंद्र सिंह बिट्टू नया चेहरा
आदर्श नगर राजकुमार भाटिया नया चेहरा
बादली विजय भगत नया चेहरा
रिठाला मनीष चौधरी नया चेहरा
बवाना रवींद्र कुमार नया चेहरा
मुंडका आजाद सिंह पिछली बार हारे
किराड़ी अनिल झा पिछली बार हारे
सुल्तानपुर माजरा रामचंद्र छाबड़िया नया चेहरा
मंगोलपुरी करम सिंह कर्मा नया चेहरा
रोहिणी विजेंद्र गुप्ता पिछली बार जीते
शालीमार बाग रेखा गुप्ता पिछली बार हारीं
शकूर बस्ती एचसी वत्स पिछली बार हारे
त्रिनगर तिलक राम गुप्ता नया चेहरा
वजीरपुर महेंद्र नागपाल पिछली बार हारे
मॉडल टाउन कपिल मिश्रा आप से आए
सदर बजार जय प्रकाश नया चेहरा
चांदनी चौक सुमन कुमार गुप्ता पिछली बार हारे
मटिया महल रवींद्र गुप्ता नया चेहरा
बल्लीमारान लता सोढ़ी नया चेहरा
करोल बाग योगेंद्र चंदोलिया पिछली बार हारे
पटेल नगर परवेश रतन नया चेहरा
मोती नगर सुुभाष सचदेवा पिछली बार हारे
मादिपुर कैलाश सांकला नया चेहरा
तिलक नगर राजीव बब्बर पिछली बार हारे
जनकपुरी आशीष सूद़ नया चेहरा
विकासपुरी संजय सिंह पिछली बार हारे
उत्तम नगर कृष्ण गहलोत नया चेहरा
द्वारका प्रद्युम्न राजपूत पिछली बार हारे
मटियाला राजेश गहलोत पिछली बार हारे
नजफगढ़ अजीत खरखरी पिछली बार हारे
बिजवासन सतप्रकाश राणा पिछली बार हारे
पालम विजय पंडित नया चेहरा
राजेंद्र नगर आरपी सिंह पिछली बार हारे
जंगपुरा इमरित सिंह बख्शी नया चेहरा
मालवीय नगर शैलेंद्र सिंह मोंटी नया चेहरा
आरके पुरम अनिल शर्मा पिछली बार हारे
छतरपुर ब्रह्म सिंह तंवर पिछली बार हारे
देवली अरविंद कुमार पिछली बार हारे
अंबेडकर नगर खुशीराम नया चेहरा
ग्रेटर कैलाश शिखा राय नया चेहरा
तुगलकाबाद विक्रम विधूड़ी पिछली बार हारे
बदरपुर रामवीर सिंह विधूड़ी पिछली बार हारे
ओखला ब्रह्म सिंह पिछली बार हारे
त्रिलोकपुरी किरण वैद्य पिछली बार हारीं
कोंडली राजकुमार ढिल्लों नया चेहरा
पटपड़गंज रवि नेगी नया चेहरा
लक्ष्मी नगर अभय कुमार वर्मा नया चेहरा
विश्वास नगर ओपी शर्मा पिछली बार जीते
गांधी नगर अनिल बाजपेयी नया चेहरा
रोहतास नगर जितेंद्र महाजन पिछली बार हारे
सीलमपुर कौशल मिश्रा नया चेहरा
घोंडा अजय महावत नया चेहरा
बाबरपुर नरेश गौड़ पिछली बार हारे
गोकलपुर रंजीत कश्यप पिछली बार हारे
मुस्तफाबाद जगदीश प्रधान पिछली बार जीते
करावल नगर मोहन सिंह बिष्ट पिछली बार हारे

Leave A Reply

Your email address will not be published.