शेयर बाजार में लौटी रौनकः सेंसेक्स 634 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 12,215 के पार निकला

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने की संभावनाओं के चलते ग्लोबल शेयर बाजारों में स्थिरता देखी जा रही है और इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. आज यहां शानदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.

0 999,014

मुंबईः अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते आज शेयर बाजार में रौनक लौटती हुई दिखी. अमेरिका व ईरान के बीच तनाव में कमी आने के आसार के चलते भारतीय शेयर बाजार में आशंका कम हुई और स्टॉक मार्केट में खुलकर तेजी आई. आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई और शुरुआत में ही बाजार में एक फीसदी का उछाल देखा गया.

कैसा रहा आज बाजार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 634.61 अंक यानी 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 41,452.35 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 190.55 अंक यानी 1.58 फीसदी के उछाल के साथ 12,215.90 पर जाकर बंद हुआ है.

कैसा रहा सेक्टरवार प्रदर्शन
बैंक निफ्टी में करीब 2.3 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और इसके साथ सबसे ज्यादा 2.73 फीसदी की तेजी रियलटी शेयरों में देखी गई. ऑटो शेयरों में 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार खत्म हुआ है.

निफ्टी के 50 शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो इसमें 50 में से 43 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी बचे 7 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो जेएसडबल्यू स्टील करीब 6 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 5.44 फीसदी की उछाल दिखाकर बंद हुआ. टाटा मोटर्स में 5.40 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 3.74 फीसदी की बढ़त रही.

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
यूएस-ईरान के बीच तनाव की खबरों के चलते आईटी शेयरों पर दबाव देखा गया और इसी का नतीजा रहा कि निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर टीसीएस का रहा जिसमें 1.56 फीसदी की गिरावट रही. कोल इंडिया 1.12 फीसदी और एचसीएल टेक 0.82 फीसदी नीचे रहे. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 0.62 फीसदी और गेल में 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.