देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की, NSA अजीत डोभाल भी रहे मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा दूसरे सीनियर अधिकारी मौजूद रहे. सीएए को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री ने ये बैठक की.

0 999,088

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इसको लेकर एक गृहमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी चीफ अरविंद कुमार और दूसरे सीनियर अधिकार मौजूद थे.

 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ये बैठक की गई. गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देशभ की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए ये बैठक की गई. जाहिर है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.

 

मुंबई में सीएए के खिलाफ यशवंत सिन्हा ने निकाली रैली

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में आज मुंबई में ‘राष्ट्र मंच’ ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग करते हुए यात्रा निकाली. साथ ही मांग की कि सरकार संसद में यह घोषणा करे कि पूरे देश में एनआरसी लागू नहीं होगा. इस यात्रा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए. शरद पवार ने कहा कि सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोगों को लग रहा है कि अगर उनके पास जरूरी पेपर नहीं होंगे तो उन्हें डिटेंशन सेंटर में रहना होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.