ई स्कूल का 2019 में 9 बैंड में रिकार्ड तोड़ नतीजा
इस वर्ष पीटीई विद्यार्थियां के लिए आधुनिक उपकरणों वाली कक्षाओं का प्रबंध किया है। 2019 वर्ष में ई स्कूल ने उच्च कोटी का परिणाम हासिल कर के अपना ही 2018 का रिकार्ड तोड़ कर सत्ंमभ स्थापित किया है। ई स्कूल की उपल्बिधयां अपने आप में खास है। क्योंकि ई स्कूल अधिकतम आधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। जैसे आडियों आईलटस, विडियों आईलटस, अडवांस लरनरस सीरीज कक्षा, एक्ट्रा कक्षा और 25 से भी अधिक घर बैठ कर तैयारी करने के लिए किताबें, रोज नए नोटस, परीक्षा से पहले एक खास किताब व हर विद्यार्थी पर खास ध्यान अथवा उनके लिए अलग अलग इंटरव्यू कैबिन प्रदान किए जाते है।
बठिंडा. वर्ष 2019 ई स्कूल के लिए 9 बैंड रिकार्ड वाला वर्ष रहा क्योंकि कुल 115 विद्यार्थियां ने इस वर्ष एक या एक से अधिक विषय में 9 बैंड प्राप्त किए। इस वर्ष ई स्कूल मालवा क्षेत्र का पहला शिक्षण केंद्र बना जिसके 300 से अधिक विद्यार्थियां ने 9 बैंड हासिल किए। यह लगातार दूसरा साल रहा, जब पूरे मालवा क्षेत्र में 9 बैंड हासिल करने वाले अत्याधिक शिष्य ई स्कूल के थे। यही नहीं, यह लगातार 7वां वर्ष था जब पूरे बठिंडा जिले में र्स्वाधिक 9 बैंड वाले विद्यार्थी ई स्कूल में से निकले। इसी के साथ ई स्कूल बरनाला, संगरूर और अबोहर के बच्चों ने भी अपने जिलों में भी र्स्वाधिक 9 बैंड प्राप्त किए। ई स्कूल अपने 9 बैंड परिणाम के लिए जाना जाता है और 9 बैंड परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थियां की गिणती हर महीने तीव्रता से बढ रही है। इसके अलावा ई स्कूल में विद्यार्थियां ने पीटीई के स्पीकिंग विषय में 90 में 90 अंक हासिल किए।
इस वर्ष पीटीई विद्यार्थियां के लिए आधुनिक उपकरणों वाली कक्षाओं का प्रबंध किया है। 2019 वर्ष में ई स्कूल ने उच्च कोटी का परिणाम हासिल कर के अपना ही 2018 का रिकार्ड तोड़ कर सत्ंमभ स्थापित किया है। ई स्कूल की उपल्बिधयां अपने आप में खास है। क्योंकि ई स्कूल अधिकतम आधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। जैसे आडियों आईलटस, विडियों आईलटस, अडवांस लरनरस सीरीज कक्षा, एक्ट्रा कक्षा और 25 से भी अधिक घर बैठ कर तैयारी करने के लिए किताबें, रोज नए नोटस, परीक्षा से पहले एक खास किताब व हर विद्यार्थी पर खास ध्यान अथवा उनके लिए अलग अलग इंटरव्यू कैबिन प्रदान किए जाते है।
ई स्कूल आईलटस के इलावा बेसिक इग्ंलिश, स्पोकन इंग्लिश और पीटीई की भी शिक्षा प्रदान करता है। वर्ष 2019 में ई स्कूल ने चार नई शाखाएं शहर लुधियाना, पटियाला, अमृतसर व कुरूक्षेत्र की शुरूआत की जोकि भरपूर कामयाबी से चल रही है। इसलिए 2020 में पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान के भिन्न भिन्न हिस्सां में ओर भी कई शाखाएं खोली जाएगी। ई स्कूल के संस्थापक और मालिक रूपिंदर सिंह सरसुआ का इस संस्था को स्थापित करने में भरपूर योगदान रहा।