नागरिकता कानून / भाजपा महासचिव ने कहा- कांग्रेस नेताओं ने पत्थरबाजी की योजना बनाई; उप्र के मंत्री बोले- हिंसा के पीछे मुस्लिम लॉ बोर्ड
भाजपा महासचिव मुरलीधर राव ने कहा- सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में कांग्रेस ने्ताओं ने हिंसा भड़काने का काम किया यूपी के मंत्री मोहसिन रजा बोले- मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के लोगों की दाल भाजपा सरकार में नहीं गल रही
जम्मू/ लखनऊ. भाजपा महासचिव मुरलीधर राव ने शनिवार को कहा, नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर देश भर में हुए विरोध-प्रदर्शन में पत्थरबाजी की योजना कांग्रेस नेताओं ने बनाई थी। उन्होंने जम्मू में हुए सेमिनार में यह बात कही। राव ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1922 में चौरी-चौरा में हुई हिंसा के बाद असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था। लेकिन कांग्रेस ने नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा और पत्थरबाजी की एक बार भी आलोचना नहीं की, उलटे उसके नेताओं ने हिंसा भड़काने का काम किया। उन्होंने आगे कहा, संसद से पास हुए बिल पर केवल सुप्रीम कोर्ट ही अंतिम निर्णय दे सकती है।
यूपी के मंत्री रजा ने कहा- मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड ने सीएए के खिलाफ हिंसा की साजिश रची
उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने सीएए को लेकर हुई हिंसा के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) और बाबरी एक्शन कमेटी को जिम्मेदार ठहराया। रजा ने कहा, ‘‘ लॉ बोर्ड के लोगों की दाल भाजपा सरकार में नहीं गल रही है, इसलिए इन लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा की साजिश रची।’’
मोहसिन रजा का आरोप- मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के लोगों के आतंकी कनेक्शन
- मंत्री ने आगे कहा, ‘‘इन दोनों संगठनों के लोग पहले की सरकारों में अपनी दुकानें चला रहे थे। यह कभी अखिलेश और कभी कांग्रेस की गोद में बैठ जाते थे और उन्हें इनाम मिल जाता था। बाबरी एक्शन कमेटी वाले भी कई बार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से हाथ मिला लेते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों के आतंकी कनेक्शन हैं। ऐसे लोगों की हमारी सरकार में कोई जगह नहीं।’’
- ‘‘ये लोग मुस्लिमों के ठेकेदार बनकर सरकारों से अपने हित साधने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन भाजपा के शासन में इन सबके निजी स्वार्थ सधने बंद हो गए हैं, इसलिए बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग अयोध्या मामले में भी माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे। सीएए को लेकर जो हिंसा हुई है, इसके जिम्मेदार यही सब लोग हैं।’’
मंत्री रजा ने कहा- सिमी की सोच को सक्रिय कर रहा मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड
रजा ने कहा, यह लोग लगातार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का असली चेहरा सामने आ गया है। कोई मुसलमान इनके झांसे में नहीं आएगा। मंत्री ने कहा, अयोध्या मुद्दे पर पहले यह लोग कह रहे थे कि हमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर होगा, लेकिन फैसला आने के बाद यह बदल गए। ऐसे लोग दोहरे चरित्र के हैं। ये लोग सिमी की सोच को फिर से सक्रिय कर रहे हैं।