हरियाणा / मंत्री अनिल विज ने कहा- प्रियंका और राहुल लाइव पेट्रोल बम; जहां जाते हैं, आग लगाते हैं

कांग्रेस नेता राहुल-प्रियंका गांधी मंगलवार को सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में मारे गए युवकों के परिजन से मिलने जा रही थे दोनों नेताओं को मेरठ की सीमा के बाहर ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया, कहा- शहर में अभी धारा 144 लगी है देश में नागरिकता कानून के लागू होने के बाद से ही कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, अब तक 18 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं

चंडीगढ़. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी को ‘लाइव पेट्रोल बम’ कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे जहां भी जाते हैं, आग लगाते हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।

विज की टिप्पणी तब आई है, जब एक दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ की सीमा के बाहर राहुल-प्रियंका को रोक दिया था। दोनों नेता सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में मारे गए युवकों के परिजन से मिलने जा रहे थे।

पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन में मेरठ में 2 लोग मारे गए थे

मेरठ में पिछले सप्ताह नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था। नागरिकता कानून लागू होने के बाद से ही देशभर के राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक लगभग 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार समेत कई राज्य हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.