CAB पर इमरान को भारत सरकार की दो टूक- बयानबाजी की जगह अपने अल्पसंख्यकों पर ध्यान दे PAK

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, यहां कुछ भ्रम दिखाई देता है. हमने समझाया है कि वर्तमान सरकार के तहत धार्मिक उत्पीड़न नहीं हो रहा है. हमने भी स्वीकार किया है और हमें पता है कि वर्तमान बांग्लादेश सरकार में संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक अल्पसंख्यकों की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं.

0 999,033
  • कैब के विरोध में बांग्लादेश, भारत नहीं आएंगे विदेश मंत्री

  • कैब के खिलाफ पाकिस्तान की तल्खी, भारत ने दिया जवाब

बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके. अब्दुल मोमेन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. साथ ही पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की टिप्पणी पर भी विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है.

पाकिस्तानी पीएम को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि हमें पाकिस्तान पीएम के हर बयान का जवाब देना चाहिए. उनके सभी बयान अनुचित हैं, उन्हें भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के बजाय पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए.’

वहीं बांग्लादेशी विदेश मंत्री के दौरा रद्द करने के मुद्दे पर रवीश कुमार ने कहा है, ‘अपना दौरा रद्द करने का स्पष्टीकरण वे दे चुके हैं. हमारे रिश्ते मजबूत हैं. जबकि दोनों देश के नेता भी कह चुके हैं कि हमारे रिश्तों का सुनहरा वक्त है.’ रवीश कुमार ने कहा, ‘यहां कुछ भ्रम दिखाई देता है. हमने समझाया है कि वर्तमान सरकार में धार्मिक उत्पीड़न नहीं हो रहा है. हमने भी स्वीकार किया है और हमें पता है कि वर्तमान बांग्लादेश सरकार में संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक अल्पसंख्यकों की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं.’

रवीश कुमार ने कहा कि हमें पता है कि मौजूदा सरकार ने सांविधानिक प्रावधानों के तहत अल्पसंख्यकों के सरकारों का पूरा ख्याल रखा है. बता दें, नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बाद विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं जिस पर भारत सरकार की ओर से जवाब दिया गया है.

भारत दौरा रद्द

बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके. अब्दुल मोमेन का भारत दौरा रद्द होने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है. उन्हें भारत में होने वाले इंडियन ओशन डायलॉग में शामिल होने के लिए दिल्ली आना था लेकिन अब ये दौरा रद्द कर दिया गया है. बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने गुरुवार सुबह ही नागरिकता संशोधन बिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. बांग्लादेशी विदेश मंत्री का दौरा 13-14 दिसंबर को था.

यात्रा रद्द करते हुए बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे दिल्ली कुछ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना था लेकिन विदेश राज्य मंत्री और विदेश सचिव दोनों ही देश से बाहर हैं. इसलिए मुझे घर पर रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, मैं जनवरी में इस बैठक को जरूर अटेंड करूंगा. बांग्लादेशी विदेश मंत्री बोले कि उनकी जगह बांग्लादेशी डीजी भारत जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.