India vs West Indies 3rd T20I Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

India vs West Indies 3rd T20I: अब चूंकि तीसरा मैच निर्णायक है, ऐसे में कोहली और कोच रवि शास्त्री का ध्यान इस पर जरूर होगा कि टीम की फील्डिंग इस मुकाबले में बेहतर हो. यह बेशक भारत की शीर्ष टीम नहीं कही जाए, लेकिन इसमें कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके भरोसे टीम का भविष्य है

0 1,000,168

मुंबई:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे, निर्णायक और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत से मिले 241 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान विंडीज ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं और अब उसकी हार सिर्फ औपचारिकता भर बची है. उसकी शुरुआत बहुत ही खराब रही. और देखते ही देखते चार ओवर खत्म होने से पहले ही उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. पावर प्ले में विंडीज टीम 3 विकेट पर 41 रन ही बना सकी. और मैच के परिणाम की तरफ इशारा कर रहा है.दीपक चाहर ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन दिए और इसी के साथ टीम इंडिया ने तीसरे और  निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.

इससे पहले भारत ने आतिशी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए विंडीज के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 241 रनों का बहुत ही मुश्किल लक्ष्य सामने रखा है. वास्तव में मैच का पहला हिस्सा टीम इंडिया की बल्लेबाजी का शो बन गया. पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 135 रन की शानदार शुरुआत दी. रोहित ने 34 गेंदों पर 71 रन बनाए, तो केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 91 रन का योगदान दिया, लेकिन अपने अंदाज से सभी को चौंका कर रख दिया कप्तान विराट कोहली ने. कोहली ने छक्कों की मानों बारिश सी कर दी है. कोहली सिर्फ 29 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. और यह उनके ही टच का ही असर रहा कि भारत कोटे के 20 ओवरों में 3 विकेट पर 240 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा.

इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है. और भारतीय इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं. रवींद्र जडेजा की जगह मोहम्मद शमी, जबकि चहल की जगह कुलदीप यादव को इलेवन में जगह दी गई है.  वहीं, विंडीज ने अपने पिछले मैच की इलेवन को बरकरार रखा है. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. पिछले दोनों ही मुकाबलों में बहुत ही शानदार क्रिकेट हुई है, जिसने सीरीज में बहुत ही ज्यादा रोमांच पैदा कर दिया है.

भारत ने बनाए ताबड़तोड़ 240 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 240 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने मैच और सीरीज जीत के लिए 241 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कोहली ने 29 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा 34 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की. रोहित ने करियर का 19वां अर्धशतक लगाया. रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर भी बने. सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) ने लगाए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) हैं.

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (91), रोहित शर्मा (71) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70) रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 241 रनों की चुनौती रखी. इन तीनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए जो उसका टी-20 में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला मेहमान टीम को भारी पड़ गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्थानीय खिलाड़ी रोहित ने अपने साथी राहुल के साथ मिलकर विंडीज के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने शुरू कर दिए. इन दोनों ने पावर प्ले के छह ओवरों में ही 12 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 72 कर दिया.

पावर प्ले के बाद यह दोनों और ज्यादा हावी हो गए और आठ ओवरों की समाप्ति पर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया. रोहित और राहुल दोनों विंडीज के हर गेंदबाज को निशाना बना रहे थे. राहुल को केसरिक विलियम्स ने आउट किया. वह हेडन वॉल्श के हाथों लपके गए. आउट होने से पहले रोहित ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की.

इस बार कोहली ने फिर तीसरे नंबर पर प्रयोग किया और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा. पंत, पूरी कोशिश के बाद भी पिछले मैच में इस नंबर पर उतरे शिवम दुबे की सफलता को दोहरा नहीं पाए और पोलार्ड ने उन्हें जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया.

फिर कोहली और राहुल ने एक्सीलेटर पर पैर रखा. कोहली ने महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल और कोहली ने 95 रनों की साझेदारी की. राहुल टी-20 में अपने तीसरे शतक से चूक गए और 233 के कुल स्कोर पर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए. राहुल ने 56 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छक्के लगाए. कोहली ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा अपनी टीम को 240 का स्कोर प्रदान किया. कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 29 गेंदों का सामना कर सात छक्के और चार चौके मारे.

वेस्टइंडीज ने दी थी भारत को पहले बैटिंग

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ.

चलिए दोनों देशों की इलेवन के बारे में जान लीजिए:

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, निकोल पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केरी पेरी, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉट्रेल और केसरिक विलियम्स

भारत:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.