छत्तीसगढ़ / आईटीबीपी जवान ने छुट्टी न मिलने पर मजाक उड़ाने वाले 5 साथियों की जान ली, बाद में खुदकुशी की

बुधवार को एक जवान ने गोलियां चलाईं, 5 जवानों की मौके पर जबकि 1 की इलाज के दौरान मौत जवान ने पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए लंबी छुट्टियां मांगी थी छुट्टियां मंजूर न होने पर जवान के साथी उसका मजाक उड़ा रहे थे, गुस्से में जवान ने गोलियां चला दीं

0 999,092

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार सुबह आईटीबीपी कैंप में जवान रहमान खान ने साथियों पर फायरिंग कर दी। इसमें 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 जवान घायल हो गए। बाद में रहमान ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान एक और जवान ने दम तोड़ दिया।

आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि रहमान को दिसंबर के अंत में पारिवारिक समारोह में छुट्‌टियों पर जाना था। इसके लिए उसने लंबी छुट्‌टी की मांग की थी। हालांकि, फिलहाल उसकी छुट्‌टियां मंजूर नहीं हो पाई थी। इसे लेकर साथी जवानों ने मजाक किया तो वह गुस्से में आ गया और फायरिंग कर दी।

पुलिस ने बताया कि आईटीबीपी का यह कैंप धौदई क्षेत्र में कडेनार में है। सुबह 8:45 बजे हुई फायरिंग में कुल 6 जवानों की मौत हुई।

‘जवानों में तनाव जैसी कोई बात नहीं’

बस्तर आईजी पी.सुंदरराज के मुताबिक, यह आपसी विवाद ही लग रहा है। फायरिंग का कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- जवानों में तनाव जैसी कोई बात नहीं है। उन्हें समय पर छुट्टी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

फायरिंग में मारे गए जवान
1. कांस्टेबल मसुदुल रहमान निवासी नादिया, पश्चिम बंगाल (इस जवान पर फायरिंग का आरोप)
2. हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह निवासी संदियार, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
3. कांस्टेबल सुरजीत सरकार निवासी नॉर्थ श्रीरामपुर, बर्द्धवान, पश्चिम बंगाल
4. हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह निवासी जागपुर, लुधियाना, पंजाब
5. कांस्टेबल बिश्वरूप महतो निवासी खुक्रामपुरा, पुरलिया, पश्चिम बंगाल
6. कांस्टेबल बेजीश ए.सी. निवासी एरावत्तूर, कोझिकोड, केरला
घायल जवान
1. कांस्टेबल उल्लास एस.बी निवासी पुलिमठ, तिरुवंद्रापुरम, केरला
2. कांस्टेबल सीताराम दून निवासी नयाबास, नागौर, राजस्थान

Leave A Reply

Your email address will not be published.