लापरवाही / प्रियंका गांधी की सुरक्षा में खामी, सेल्फी लेने के लिए घर में जबरन घुसे लोग

दिल्ली पुलिस के एडिशनल एसपी दीपक यादव ने कहा- लोकल पुलिस स्टेशन में प्रियंका गांधी के घर में किसी अज्ञात वाहन के प्रवेश करने संबंधी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

0 999,058
  • घटना के सामने आने के बाद प्रियंका गांधी की सुरक्षा टीम को बदल दिया गया

  • गृह मंत्रालय ने हाल ही में प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा दी थी

  • इस मामले की शिकायत प्रियंका की सुरक्षा करने वाली सीआरपीएफ से की गई

  • एडिशनल एसपी ने कहा- लोकल पुलिस स्टेशन में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई


नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में बड़ी खामी होने की बात सामने आई है। न्यूज एजेंसी ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि यह घटना एक सप्ताह पहले की है। कुछ लोगों ने न सिर्फ बिना अनुमति प्रियंका गांधी के घर में प्रवेश किया बल्कि उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की। इस मामले में जांच के लिए सीआरपीएफ से शिकायत की गई है। प्रियंका की सुरक्षा टीम को भी बदल दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के एडिशनल एसपी दीपक यादव ने कहा- लोकल पुलिस स्टेशन में प्रियंका गांधी के घर में किसी अज्ञात वाहन के प्रवेश करने संबंधी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

गांधी परिवार की सुरक्षा से हटाई गई एसपीजी

सूत्रों ने बताया कि लोधी एस्टेट स्थित प्रियंका गांधी वाड्रा के घर में 25 नवंबर को एक कार ने प्रवेश किया। इसे सुरक्षा में बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है। गृह मंत्रालय द्वारा प्रियंका की सुरक्षा में तैनात एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) को हटाया गया था। फिलहाल गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। सीआरपीएफ के जवान गांधी परिवार की सुरक्षा में तैनात हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.