इंदौर. हनी ट्रैप मामले में इंदाैर नगर निगम के सस्पेंड इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर शनिवार रात पुलिस ने सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी और उनके बेटे अमित सोनी के होटल माई होम, घर और दफ्तरों पर छापे मारे। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक होटल माई होम में पुलिस को 67 युवतियां मिलीं, इन्हें बंधक बनाकर जिस्मफरोशी करवाने का शक है। घर से पुलिस को हनी ट्रैप कांड से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव, सीडी, 30 से ज्यादा प्लॉटों, जमीनों की रजिस्ट्री मिली है। बाजार में इनकी कीमत 150 करोड़ से ज्यादा है। रविवार तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने जीतू सोनी, अमित और अन्य परिजन पर मानव तस्करी, आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक और शासकीय कार्य में बाधा के केस दर्ज किए हैं।
अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जीतू सोनी की तलाश में टीमें लगाई हैं। पुलिस और प्रशासन के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने जब माई होम में दबिश दी तो वहां छोटे-छोटे कमरों में चल रहे डांस बार में युवतियों के साथ 7 बच्चे भी थे। सभी को रेस्क्यू कर निकाला। इसके बाद टीम ने जीतू के कनाड़िया रोड स्थित बंगले पर छापा मारा। यहां अमित और परिवार के लोगों ने कार्रवाई रोकने की कोशिश की।
घर की सर्चिंग में जो रजिस्ट्रियां मिलीं, वे दूसरों के नाम पर हैं। आशंका है कि इन्हें अड़ीबाजी कर अपने पास रखा था। अमित की लाइसेंसी बंदूक के साथ 36 जिंदा और 6 चले हुए कारतूस जब्त किए। ये कारतूस लाइसेंसी बंदूक के नहीं थे, इसलिए अमित पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया। पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ हुज्जत करने पर शासकीय कार्य में बाधा की धारा भी लगाई।
Indore SSP, Ruchi Vardhan Mishra: FIR has been registered against Jitu Soni, his son Amit Soni, manager of 'My Home' and others under IPC Section 370. Case also registered against them under IT Act (in connection with Indore honey trap matter). (01.12.2019) https://t.co/3dTmx9foLd
— ANI (@ANI) December 1, 2019
छापे में यह सब मिलने का दावा
- पुलिस के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में 30 से ज्यादा रजिस्ट्रियां व दस्तावेज जब्त हुए हैं। सभी दूसरे नामों से, पर अभी मालिकों के नाम सामने नहीं आए हैं।
- 30 प्रॉपर्टी करीब डेढ़ सौ करोड़ की हैं। कई रजिस्ट्रियां और प्लॉट की नोटरियां भी मिलीं।
- सोनी के घर से लाइसेंसी बंदूक मिली। 36 जिंदा व 6 चले हुए कारतूस मिले, जो लाइसेंसी बंदूक के नहीं हैं।
- 170 के लगभग वीडियो और ऑडियो मिले। इसमें 125 के लगभग वीडियो और शेष ऑडियो क्लिपिंग।
- होटल ने युवतियों से एग्रीमेंट किया था या नहीं, पैसे कहां से देना बताया, पुलिस जांच कर रही है। इन्हें नाचकर लोगों से नोटों की बारिश करवाने के रूप में ही वेतन मिलता था।
- स्टेज पर बाउंसर किसी को नहीं जाने देते थे। जो नियमित और प्रीमियम ग्राहक होते थे, उन तक लड़कियां खुद स्टेज से उतरकर आती थीं और रुपए ले जाती थीं।
- निगम होटल में अवैध निर्माण, अनुमति की जांच कर रहा है। बिजली कंपनी कनेक्शन की जांच कर रही है।
हरभजन की एफआईआर पर कार्रवाई
जीतू सोनी, अमित सोनी ने अपने अखबार में असत्य, भ्रामक खबरें छापकर मेरी निजता का उल्लंघन किया और यू ट्यूब में इसे अश्लीलता के साथ प्रसारित कर ब्लैकमेल किया। ये वीडियो और फोटो मेरे ही केस में अनुसंधान की सामग्री है और अभी फॉरेंसिक जांच में ये प्रमाणित नहीं हुए हैं। सार्वजनिक रूप से वीडियो-फोटो को प्रसारित कर मुझे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्रताड़ना दी।- (हरभजन सिंह की एफआईआर के अंश)
वरिष्ठ अफसरों की मुख्यमंत्री से चर्चा, तब बना एक्शन प्लान
ये बात भी सामने आई है कि लोकस्वामी अखबार में कुछ दिनों से हनी ट्रैप की खबरें व फोटो प्रकाशित होने के बाद भोपाल के कुछ वरिष्ठ अफसर आशंकित थे कि उनके ऑडियो-वीडियो के खुलासे भी हो सकते हैं। इस पर अफसरों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की और फ्री हैंड लेने के बाद कार्रवाई शुरू की गई। इसमें निगम इंजीनियर हरभजन सिंह एक बार फिर आगे आए और उन्होंने एफआईआर करवाई। इसके बाद पुलिस, प्रशासन, आबकारी, खाद्य विभाग, नगर निगम, नारकोटिक्स जैसे 9 विभागों ने कार्रवाई की।
होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं
इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने रविवार को बताया था कि छुड़ाई गई 67 महिलाओं को डांस बार के टॉप फ्लोर पर बेहद छोटे कमरे में रखा गया था. ये महिलाएं पश्चिम बंगाल और असल से आई थीं और उन्हें होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. उन्हें साल में सिर्फ एक बार घर जाने की अनुमति थी, उन्हें अश्लील डांस करने को मजबूर किया जाता था.
छापे के बाद एसएसपी रुचिवर्धन ने कहा कि इन लोगों को न तो सैलरी मिलती थी और न ही इनका कोई पीपीएफ एकाउंट ही था.
उन्होंने बताया कि जीतू सोनी (जीतेंद्र सोनी), उसके बेटे अमित सोनी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इन लोगों के खिलाफ हनीट्रैप मामले में आईटी कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. जीतू का बेटा अमित सोनी बार का मैनेजर है.
कारतूस लाइसेंसी हथियार के नहीं
एसएसपी रुचिवर्धन ने कहा कि जीतू सोनी के घर से बरामद किए गए जिंदा और इस्तेमाल किए गए कारतूस उस बंदूक की नहीं हैं, जिसके लिए उनके पास लाइसेंस है, इसलिए उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
राज्य के डीजीपी वीके सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि जीतू सोनी के खिलाफ कार्रवाई कानून के अनुसार थी. इस बात का कोई मतलब नहीं है कि आप कितने शक्तिशाली हैं, अगर आप कुछ भी अवैध करते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पूरे प्रदेश में होगी ऐसी कार्रवाई: कमलनाथ
प्रदेश में संगठित माफियाओं के खिलाफ युद्ध होगा। इस तरह की कार्रवाई पूरे प्रदेश में करेंगे। मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं हूं। न मुझे कोई दबा सकता है। मुझे एक महीने पहले जमीन को लेकर ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिली थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। किसी तरह का दबाव सहन नहीं किया जाएगा। जो भी अफसर ऐसे तत्वों के साथ जुड़े दिखाई देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। -कमलनाथ, मुख्यमंत्री
हनी ट्रैप को दबाना चाह रही सरकार: विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हनी ट्रैप मामले में सच को उजागर करने वाले मीडिया हाउस के खिलाफ बदले की भावना से की गई कार्रवाई निंदनीय है। राज्य की सरकार हनी ट्रैप मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पुलिस द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता की जानकारी मिली है। पुलिस कानून के दायरे में अपना काम करे, लेकिन लोकतंत्र के सजग प्रहरी और चौथे स्तंभ के साथ ऐसी कार्रवाई निंदनीय है।